May 28, 2024

पॉपुलर की किस वैरायटी से होती अच्छी कमाई, जानें कहां-कहां मौसम फायदेमंद

Ramanuj Singh

दुनिया भर में पॉपुलर की लकड़ी की डिमांड

पॉपुलर पेड़ यानी चिनार की लकड़ी की मांग देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी तेजी से बढ़ रही है।

Credit: Canva

​कीमत 1600 रुपए प्रति क्विटंल​

पॉपुलर लकड़ी के रेट वर्तमान में 1600 रुपए प्रति क्विटंल चल रही है। वहीं लट्ठे की कीमत इससे कहीं ज्यादा है।

Credit: Canva

एक एकड़ में 15 लाख तक की कमाई

किसान एक एकड़ जमीन पर 250 पेड़ लगाकर 10 से 15 लाख रुपए की कमाई आसानी से कर सकता है।

Credit: Canva

5 से 6 साल में होता है तैयार

पॉपुलर का पेड़ 5 से 6 साल में तैयार हो जाता है, यह 60 से 80 फुट ऊंचा होता है और मोटाई 4 फुट तक होती है।

Credit: Canva

इतने प्रकार की उन्नत वैरायटी

पॉपुलर पेड़ की उन्नत वैरायटी में एल-51, एल-74, एल-188, एल-247, जी-3, जी-48 मानी जाती है।

Credit: Canva

5 से 45 डिग्री तापमान जरूरी

पॉपुलर की खेती के लिए 5 से 45 डिग्री तापमान की जरुरत होती है और मिट्‌टी का पीएच मान 6 से 8.5 के बीच होना चाहिए।

Credit: Canva

भारत में इन राज्यों में होती है खेती

भारत में पॉपुलर पेड़ की खेती हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, अरूणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल में होती है।

Credit: Canva

काफी हल्की होती है पॉपुलर की खेती

चिनार यानी पॉपुलर की लकड़ी बहुत हल्की होती है और हल्के सामान बनाने में इसका इस्तेमाल बहुत अधिक होता है।

Credit: Canva

क्रिकेट बैट समेत ​बनाए जाते हैं कई सामान

चिनार की लकड़ी से प्लाईवुड, माचिस की तीलियां, क्रिकेट बैट, विकेट, पैंसिल, कैरम बोर्ड, बोर्ड आदि बनाए जाते हैं।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: ये हैं भारत के सबसे महंगे एक्सप्रेस-वे, एक किलोमीटर के लिए लगगए74करोड़