Jun 11, 2025
दुबई को "City of Gold" कहा जाता है। यहां पर सोना भारत की तुलना में शुद्ध भी होता है और सस्ता भी (कम मेकिंग चार्ज और टैक्स के कारण)।
Credit: istock
दुबई में अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के परफ्यूम सस्ते मिलते हैं क्योंकि इन पर ड्यूटी कम लगती है।
Credit: istock
मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैबलेट, कैमरा आदि दुबई में कम टैक्स के कारण सस्ते मिलते हैं।
Credit: istock
खासकर आउटलेट मॉल या दुबई शॉपिंग फेस्टिवल में, कई इंटरनेशनल ब्रांड भारत की तुलना में सस्ते मिलते हैं।
Credit: istock
ब्रांडेड और लग्जरी घड़ियां दुबई में भारत की तुलना में किफायती हो सकती हैं।
Credit: istock
दुबई से खजूर और अन्य ड्राय फ्रूट्स भारत से सस्ते मिलते हैं और क्वालिटी भी बेहतर होती है।
Credit: istock
खासकर अरबी इत्र भारत में महंगे होते हैं, पर दुबई में सस्ते और शुद्ध मिलते हैं।
Credit: istock
इंटरनेशनल ब्रांड के हैंडबैग्स और बेल्ट आदि दुबई में बेहतर कीमत पर मिल सकते हैं।
Credit: istock
जैसे मिक्सर, ओवन, एयर फ्रायर ब्रांडेड किचन अप्लायंसेज दुबई में अक्सर ऑफर में मिलते हैं। (तुलना की जाए तो भारत की तुलना में कुछ ब्रांड दुबई में टैक्स कम होने की वजह से सस्ते मिलते हैं, हालांकि ये कानूनी सीमाओं में ही लाया जा सकता है)।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स