दुबई में कौन सी चीजें मिलती हैं भारत से सस्ती, जिनके लिए जाते हैं भारतीय!

Ramanuj Singh

Jun 11, 2025

​​सोना​​

दुबई को "City of Gold" कहा जाता है। यहां पर सोना भारत की तुलना में शुद्ध भी होता है और सस्ता भी (कम मेकिंग चार्ज और टैक्स के कारण)।

Credit: istock

​​परफ्यूम और डिओडरेंट​​

दुबई में अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के परफ्यूम सस्ते मिलते हैं क्योंकि इन पर ड्यूटी कम लगती है।

Credit: istock

​​इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स​​

मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैबलेट, कैमरा आदि दुबई में कम टैक्स के कारण सस्ते मिलते हैं।

Credit: istock

​​ब्रांडेड कपड़े और फुटवियर​​

खासकर आउटलेट मॉल या दुबई शॉपिंग फेस्टिवल में, कई इंटरनेशनल ब्रांड भारत की तुलना में सस्ते मिलते हैं।

Credit: istock

You may also like

रैपिडो वाले इन '3 लड़कों' ने जोमैटो-स्वि...
​भारत में कहां होता सबसे ज्यादा Pineappl...

​​ब्रांडेड घड़ियां​​

ब्रांडेड और लग्जरी घड़ियां दुबई में भारत की तुलना में किफायती हो सकती हैं।

Credit: istock

​​ड्राय फ्रूट्स और खजूर​​

दुबई से खजूर और अन्य ड्राय फ्रूट्स भारत से सस्ते मिलते हैं और क्वालिटी भी बेहतर होती है।

Credit: istock

​​अरबी इत्र​​

खासकर अरबी इत्र भारत में महंगे होते हैं, पर दुबई में सस्ते और शुद्ध मिलते हैं।

Credit: istock

​​डिजाइनर बैग्स​​

इंटरनेशनल ब्रांड के हैंडबैग्स और बेल्ट आदि दुबई में बेहतर कीमत पर मिल सकते हैं।

Credit: istock

​​होम अप्लायंसेज​​

जैसे मिक्सर, ओवन, एयर फ्रायर ब्रांडेड किचन अप्लायंसेज दुबई में अक्सर ऑफर में मिलते हैं। (तुलना की जाए तो भारत की तुलना में कुछ ब्रांड दुबई में टैक्स कम होने की वजह से सस्ते मिलते हैं, हालांकि ये कानूनी सीमाओं में ही लाया जा सकता है)।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रैपिडो वाले इन '3 लड़कों' ने जोमैटो-स्विगी को किया बेदम, दे रहे अरबों की कंपनी को टक्कर

ऐसी और स्टोरीज देखें