May 9, 2024
भारत में ताज और ओबेरॉय होटल बहुत फेमस हैं। IHCL ताज होटल चेन और EIH ओबेरॉय होटल चेन की पैरेंट कंपनी है
Credit: iStock/Tripadvisor
IHCL के कई ब्रांड के तहत कुल 234 होटल हैं, जिनमें 100 ताज होटल हैं। वहीं ओबेरॉय समेत EIH के अलग-अलग ब्रांड के कुल होटलों की संख्या 32 है
Credit: iStock/Tripadvisor
IHCL ने FY24 में 6952 करोड़ रु की कमाई की, जबकि FY23 में EIH का रेवेन्यू 2096 करोड़ रु रहा था
Credit: iStock/Tripadvisor
मगर न तो IHCL और न EIH के पास सबसे बड़ी होटल चेन है। दुनिया का सबसे बड़ा होटल ग्रुप है Marriott International
Credit: iStock/Tripadvisor
मैरियट इंटरनेशनल के मुताबिक इसके दुनिया भर में करीब 8800 लग्जरी होटल हैं
Credit: iStock/Tripadvisor
मैरियट इंटरनेशनल के कुल होटल ब्रांड्स की संख्या 30 से भी ज्यादा है। इसके होटल दुनिया के 139 देशों में मौजूद हैं
Credit: iStock/Tripadvisor
स्टेटिस्टा के अनुसार 2023 में मैरियट इंटरनेशनल का रेवेन्यू करीब 23.71 अरब डॉलर रहा था, जो भारतीय करेंसी में करीब 2 लाख करोड़ रु बनते हैं
Credit: iStock/Tripadvisor
मैरियट इंटरनेशनल की शुरुआत जे विलार्ड और ऐलिस मैरियट ने 1927 में की थी
Credit: iStock/Tripadvisor
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स