Jul 14, 2024
दुनिया में कई कंपनियां गोल्ड माइनिंग के बिजनेस में लगी हुई हैं
Credit: Canva/TNN
दुनिया में सबसे बड़ी गोल्ड माइनिंग कंपनी है Newmont, जिसकी शुरुआत 1921 में हुई थी
Credit: Canva/TNN
Newmont के फाउंडर थे विलियम बॉयस थॉम्पसन, जबकि अब इसके प्रेसिडेंट और सीईओ हैं टॉम पामर
Credit: Canva/TNN
Newmont ने 2022 में 5.5 मिलियन औंस या 155922.4 किलो सोने की माइनिंग की थी
Credit: Canva/TNN
मौजूदा रेट पर 155922.4 किलो सोना करीब 1.15 लाख करोड़ रु का बनता है। इसका गोल्ड माइनिंग का कारोबार 4 महाद्वीपों में फैला है
Credit: Canva/TNN
इसकी सोने की खदानें नेवादा, कोलोराडो, ओंटारियो, क्यूबेक, मैक्सिको, डोमिनिकन गणराज्य, ऑस्ट्रेलिया, घाना, अर्जेंटीना, पेरू और सूरीनाम में भी हैं
Credit: Canva/TNN
सोने के अलावा न्यूमोंट तांबा, चांदी, जस्ता और सीसा की भी माइनिंग करती है
Credit: Canva/TNN
कंपनी को टाइम मैगजीन से डीकार्बोनाइजेशन के मामले में बेस्ट परफॉर्मिंग माइनिंग कंपनी का खिताब भी मिल चुका है
Credit: Canva/TNN
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स