Jun 16, 2024
दुनिया भर की फुटबॉल टीमों की रैंकिंग में पाकिस्तान का नंबर 195वां हैं। मगर पाकिस्तान फुटबॉल प्रोडक्शन के मामले बहुत आगे है
Credit: Twitter/Facebook
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में इंटरनेशनल यूज की कुल फुटबॉल में से 70 फीसदी का प्रोडक्शन पाकिस्तान के शहर सियालकोट में होता है
Credit: Twitter/Facebook
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान खेलों के सामान के निर्यात से सालाना 1 अरब डॉलर (8355 करोड़ रु) कमाता है
Credit: Twitter/Facebook
इसमें से करीब 4180 करोड़ रु की कमाई पाकिस्तान को सिर्फ फुटबॉल के निर्यात से होती है
Credit: Twitter/Facebook
अकेले सियालकोट में 2021-22 में करीब 4.3 करोड़ फुटबॉल का उत्पादन किया गया था
Credit: Twitter/Facebook
फुटबॉल के क्वालिटी प्रोडक्शन के चलते पाकिस्तान को 2014 और 2018 में फीफा वर्ल्ड कप के लिए कॉन्ट्रैक्ट भी मिले
Credit: Twitter/Facebook
कई रिपोर्ट्स के अनुसार सियालकोट में ही छोटी-बड़ी मिलाकर 1000 से अधिक फुटबॉल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां हैं
Credit: Twitter/Facebook
ये कंपनियां 60000 से अधिक लोगों को रोजगार भी देती हैं
Credit: Twitter/Facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स