Feb 26, 2024
स्टेटिस्टा के अनुसार FY22 में भारत में 2.4 मिलियन मीट्रिक टन सेब का उत्पादन हुआ था
Credit: iStock
भारत के जिन राज्यों में सेब का सबसे अधिक उत्पादन होता है उनमें टॉप पर जम्मू-कश्मीर है। कुल उत्पादन में इसकी हिस्सेदारी 70.5% है
Credit: iStock
बाकी राज्यों में हिमाचल प्रदेश (26.42%), उत्तराखंड (2.66%), अरुणाचल प्रदेश (0.30%) और नागालैंड (0.07%) शामिल हैं
Credit: iStock
वहीं FY23 में भारत ने 52880 मीट्रिक टन सेब का निर्यात किया, जिसकी वैल्यू करीब 160 करोड़ रु रही
Credit: iStock
भारत कई देशों को सेब का निर्यात भी करता है। भारत से जो देश सबसे अधिक सेब मंगाते हैं, उनमें यूएई, यूएस और भूटान शामिल हैं
Credit: iStock
एपीडा के डेटा के अनुसार पूरी दुनिया के सेब उत्पादन में भारत की हिस्सेदारी 2.05 फीसदी है
Credit: iStock
भारत में सेब की सालाना खपत करीब 2.6 मिलियन मीट्रिक टन है, जो इसके प्रोडक्शन से कम है
Credit: iStock
इसलिए भारत सेब का आयात भी करता है। भारत जिन देशों से सेब का आयात करता है, उनमें तुर्की, इटली, ईरान और चिली शामिल हैं
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स