May 24, 2024

मुकेश अंबानी को मिला अलादीन, दौलत का लगा रखा है ढेर

Ashish Kushwaha

​जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ​

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने अमेरिकी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक के साथ करार किया है।

Credit: Twitter

​ब्लैकरॉक के साथ डील​

दुनिया के सबसे बड़े एसेट मैनेजर ब्लैकरॉक के साथ डील से जियो फाइनेंशियल एक बड़ी फाइनेंशियल सर्विस कंपनी बनने जा रही है।

Credit: Twitter

अमेरिकी कंपनी से करार

अमेरिका की यह फर्म जियो फाइनेंशियल के साथ 50-50% पार्टनरशिप के साथ एक ज्वॉइंट वेंचर बनाएगी।

Credit: Twitter

​एसेट मैनेजमेंट बिजनेस ​

इससे जियो ब्लैकरॉक नाम से एक एसेट मैनेजमेंट बिजनेस क्रिएट होगा।

Credit: Twitter

​ग्लोबल फाइनेंशियल एसेट्स को मैनेज करने वाली कंपनी​

ब्लैकस्टोन करीब 11 ट्रिलियन डॉलर या 7 फीसदी ग्लोबल फाइनेंशियल एसेट्स को मैनेज करता है।

Credit: Twitter

​क्या है अलादीन​

क्या है अलादीनब्लैकरॉक अंबानी के लिए अपनी फेमस एसेट मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी अलादीन (Aladdin) ला रहा है। यह एसेट, लायबिलिटी और डेट तथा डेरिवेटिव नेटवर्क में काम आती है।

Credit: Twitter

किस तरह करेंगे काम

असल में एसेट, लॉयबिलिटी, डेट, डेरिवेटिव और इन्वेस्टमेंट नेटवर्क के जरिए जियो फाइनेंशियल और ब्लैकस्टोन काम करेंगे।

Credit: Twitter

फाइनेंशियल मार्केट में भूकंप

पहले जियो फाइनेंशियल फिर ब्लैक स्टोन से करार से साफ है कि मुकेश अंबानी लोन मार्केट में भूकंप लाने की तैयारी में हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: इन देशों में 0% इनकम टैक्स, आम लोगों को नहीं देना पड़ता टैक्स