Jun 28, 2024
शहरों में 10-20 मंजिला अपार्टमेंट्स के कॉम्प्लैक्स तो आम होते हैं।
Credit: Twitter
हम आपको दुनिया में एक ऐसी रिहायशी इमारत के बारे में बता रहे हैं जहां 1000-2000 नहीं तकरीबन 20 हजार से ज्यादा लोग एकसाथ रहते हैं।
Credit: Twitter
इंडिया टाइम्स के मुताबिक, चीन के हांगजू़ (Hangzhou, China) में दुनिया की सबसे ज़्यादा जनसंख्या वाली रिहायशी इमारत है।
Credit: Twitter
हांगजू़ स्थित इस इमारत के कमरे छोटे नहीं बल्कि काफ़ी बड़े और लक्ज़री हैं। एक-एक घर कम से कम 1500 स्क्वेयर फ़ीट में बनाया गया है।
Credit: Twitter
दावा है कि इस सोसाइटी में घर का किराया $3000 (लगभग 2.45 लाख) है।
Credit: Twitter
Mandy News नाम की वेबसाइट के मुताबिक, Regent International की इस इमारत के जगह पहले एक सिक्स स्टार होटल बनाया जाना था।
Credit: Twitter
अब ये एक शेयर्ड अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स है। यहां कई नौकरी पेशा लोग, सेलेब्स और इंटरनेट इन्फ़्लुएंसर्स रहते हैं।
Credit: Twitter
इमारत के फ़्लैट्स में काफी स्पेस होने के साथ भी लॉबी और पब्लिक एरिया में भी घूमने-फिरने की काफी जगह है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More