शादी के बाद कहां रहेंगे अनंत-राधिका, एंटीलिया में अंबानी परिवार के लिए ये है खास जगह

Kashid Hussain

Jul 13, 2024

​अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट​

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हो गई। अब वे भी दुनिया के सबसे महंगे घर एंटीलिया में रहेंगे

Credit: TNN/X

​एंटीलिया की कीमत​

एंटीलिया की कीमत करीब 15000 करोड़ रु है, जो एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की प्रॉपर्टी है

Credit: TNN/X

नहीं बिकेगी PSU कंपनी

​26वें फ्लोर पर रहता है​

बता दें कि पूरा अंबानी परिवार एंटीलिया के 26वें फ्लोर पर रहता है, जिसकी एक खास वजह है

Credit: TNN/X

​राधिका भी 26वें फ्लोर पर रहेंगी​

संभावना है कि राधिका मर्चेंट भी पति अनंत के साथ 26वें फ्लोर पर ही रहेंगी

Credit: TNN/X

​26वें फ्लोर पर क्या है खास​

सूरज की रोशनी, वेंटिलेशन और समुद्र के शानदार नजारे के लिए अंबानी परिवार एंटीलिया के 26वें फ्लोर पर रहता है

Credit: TNN/X

​हाई-स्पीड लिफ्ट ​

एंटीलिया में 9 हाई-स्पीड लिफ्ट और कर्मचारियों के लिए स्पेशल सूट (रूम) हैं

Credit: TNN/X

​4 लाख वर्ग फीट में फैला​

एंटीलिया 4 लाख वर्ग फीट में फैला है। इस घर का कंस्ट्रक्शन ऑस्ट्रेलिया की Leighton Holdings ने किया था

Credit: TNN/X

​तीन स्विमिंग पूल और एक बॉलरूम​

इस घर में एक हेल्थ स्पा, सैलून, तीन स्विमिंग पूल और एक बॉलरूम है। इसमें योग और डांस स्टूडियो भी है

Credit: TNN/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं दुनिया की सबसे महंगी 7 शादियां, जानें अनंत-राधिकाकाकौनसानंबर

ऐसी और स्टोरीज देखें