May 14, 2024

कहां बनता है OLA का स्कूटर और कौन है उसका मालिक

Ashish Kushwaha

​भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन ​

ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता है।

Credit: OlaElectric

​ओला इलेक्ट्रिक की सालाना उत्पादन क्षमता​

ओला इलेक्ट्रिक की सालाना उत्पादन क्षमता 10 मिलियन यूनिट की है।

Credit: OlaElectric

​कंपनी की स्थापना ​

कंपनी की स्थापना 2017 में ओला कैब्स की पेरेंट यूनिट एएनआई टेक्नोलॉजीज की सहायक कंपनी के रूप में की गई थी।

Credit: OlaElectric

कहां बनते हैं

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के पोचमपल्ली शहर में बनाए जाते हैं।

Credit: OlaElectric

​500 एकड़ में फैली है फैक्ट्री​

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की फैक्ट्री 500 एकड़ में फैली है। कंपनी का दावा है ओला स्कूटर ऑटोमैटिक चलने वाली मशीनों और रोबोट की मदद से बनाए जाते हैं।

Credit: OlaElectric

कौन बनाता है बैटरी

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी साउथ कोरियन कंपनी LG Chem बनाती है।

Credit: OlaElectric

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री​

2023 में 2,52,647 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री के साथ, एक कैलेंडर वर्ष में 2.5 लाख-यूनिट मील का पत्थर पार करने वाला भारत का पहला इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता बना था।

Credit: OlaElectric

​ओला स्कूटर का मालिक कौन है?​

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के मालिक भाविश अग्रवाल हैं। उन्होंने अंकित भाटी के साथ मिलकर 2010 में ओला इलेक्ट्रिक की स्थापना की थी।

Credit: OlaElectric

​ओला की पहली स्कूटर​

ओला ने अपनी पहली स्कूटर ओला S1 प्रो की डिलीवरी दिसंबर 2021 में की थी।

Credit: OlaElectric

Thanks For Reading!

Next: ये राज्य न करे नींबू की खेती तो नहीं होगा नसीब, उत्पादन में नंबर 1 कौन