Apr 5, 2024
राहुल गांधी के जीजा और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के अमेठी से चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही है।
Credit: twitter/irobertvadra
रॉबर्ट वाड्रा के ट्विटर अकाउंट के मुताबिक वह खुद को सक्सेसफुल बिजनेसमैन कहते हैं।
Credit: twitter/irobertvadra
ऐसे में हम आपको रॉबर्ट वाड्रा किन किन कंपनियों से जुड़े हुए हैं उसके बारे में बता रहे हैं।
Credit: twitter/irobertvadra
रॉबर्ट वाड्रा का कारोबार रियल स्टेट, हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में फैला हुआ है।
Credit: twitter/irobertvadra
इंडिया फाइलिंग के मुताबिक वह लाइफलाइन एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड, ग्रीनवेव एग्रो प्राइवेट लिमिटेड , रियल अर्थ एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियों के डायरेक्टर हैं।
Credit: twitter/irobertvadra
हालांकि अभी सिर्फ स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड ही एक्टिव बाकी सभी कंपनियां बंद हो चुकी हैं।
Credit: twitter/irobertvadra
रॉबर्ट वाड्रा के कार कलेक्शन की बात करें उसमें टोयोटा लैंड क्रूजर, जगुआर एक्सजे और बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज़ जैसी लग्जरी कारें हैं।
Credit: twitter/irobertvadra
इसके अलावा उनके पास 16 लाख रुपये की सुजुकी बुलेवार्ड नाम की बाइक भी है।
Credit: twitter/irobertvadra
Thanks For Reading!
Find out More