Jul 6, 2024
रिलायंस इंडस्ट्रीज के देश का सबसे बड़े लग्जरी मॉल में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन चल रहे हैं।
Credit: BCCL
जियो वर्ल्ड प्लाजा मॉल में मुंबई अनंत और राधिका की संगीत सेरेमनी चल रही है जिसमें मुकेश सहित अंबानी परिवार ने दीवानगी-दीवानगी गाने पर ठुमके लगाए।
Credit: BCCL
जियो वर्ल्ड प्लाजा में ही 12 जुलाई को शादी, 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद का कार्यक्रम और 14 जुलाई को रिसेप्शन रखा गया है।
Credit: BCCL
बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित ये मॉल 7.50 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैला है। यह मॉल सिर्फ देखने में ही लग्जरी नहीं, बल्कि यहां मिलने वाली चीजें भी काफी लग्जरी हैं।
Credit: BCCL
इसमें बलेनसिएज, कार्टियर, लुई वितों, वर्साची, वेलेंटिनो, मनीष मल्होत्रा, अबू जानी, संदीप खोसला, पॉटरी बार्न, गूची और EL&N कैफे सहित दुनिया के कई दूसरे महंगे और टॉप ब्रांड अवेलेबल हैं।
Credit: BCCL
जियो वर्ल्ड प्लाजा को अमेरिका की आर्किटेक्चर और डिजाइन फर्म टीवीएस और रिलायंस टीम ने मिलकर डिजाइन किया है।
Credit: BCCL
संगमरमर से बने फर्श, ऊंची गुंबददार छतें और शानदार रोशनी से जगमग इस मॉल को आकर्षक बनाते हैं।
Credit: BCCL
मॉल में शॉपिंग से लेकर मल्टीप्लेक्स थिएटर और बेहतरीन रेस्तरां शामिल हैं। प्लाजा का स्ट्रक्चर कमल के फूल और प्रकृति के अन्य तत्वों से इंस्पायर्ड है।
Credit: BCCL
Thanks For Reading!
Find out More