Oct 12, 2023
विकास गुटगुटिया के फूलों का बिजनेस की शुरुआत की कहानी बेहद अनोखी है।
Credit: instagramfernsnpetalsindia
शुरुआती दिनों में जब वह प्रेमिका को फूल देना चाहते थे लेकिन दिल्ली के फुटपाथ पर उन्हें कोई ऐसा फूल या गुलदस्ता नहीं मिला जो उनके मन को भा सके।
Credit: instagramfernsnpetalsindia
क्योंकि फुटपाथ पर बिकने वाले फूल मुर्झाये थे, यहीं से उनके दिमाग में फूलों की दुकान खोलने का आइडिया आया।
Credit: instagramfernsnpetalsindia
विकास गुटगुटिया ने साल 1994 में फूल व गिफ्ट सेंटर की शुरुआत की, इसके लिए उन्होंने मात्र 5000 रुपये का निवेश किया।
Credit: instagramfernsnpetalsindia
बाद में एक पार्टनर से 2.5 लाख रुपये का निवेश मिला, यही निवेश उनकी लाइफ के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।
Credit: instagramfernsnpetalsindia
उन्होंने दिल्ली में साउथ एक्सटेंशन में महज 200 वर्ग फुट जगह में चार लोगों के साथ पहला फर्न्स एन पेटल्स स्टोर खोला था।
Credit: instagramfernsnpetalsindia
साल 2009 में उन्हें करीब 25 करोड़ का नुकसान भी हुआ लेकिन विकास ने इससे बहुत से सबक लिये।
Credit: instagramfernsnpetalsindia
अब 25 करोड़ के नुकसान के बदले उनका कारोबार 200 करोड़ का हो गया है। उन्होंने इसे 500 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य बनाया है।
Credit: instagramfernsnpetalsindia
आज की तारीख में भारतीय शहरों के अलावा उनकी कंपनी की ब्रांच दुनिया के 155 देशों में खुल चुकी हैं।
Credit: instagramfernsnpetalsindia
Thanks For Reading!
Find out More