Oct 12, 2023

गर्लफ्रेंड के लिए नहीं मिला फूल, तो इस शख्स ने गुस्से में खोल दी 200 करोड़ की कंपनी

Ashish Kushwaha

​फूलों का बिजनेस ​

विकास गुटगुटिया के फूलों का बिजनेस की शुरुआत की कहानी बेहद अनोखी है।

Credit: instagramfernsnpetalsindia

​फुटपाथ पर उन्हें नहीं मिला अच्छा गुलदस्ता​

शुरुआती दिनों में जब वह प्रेमिका को फूल देना चाहते थे लेकिन दिल्ली के फुटपाथ पर उन्हें कोई ऐसा फूल या गुलदस्ता नहीं मिला जो उनके मन को भा सके।

Credit: instagramfernsnpetalsindia

बिकने वाली है Go First एयरलाइन

ऐसे आया आइडिया

क्योंकि फुटपाथ पर बिकने वाले फूल मुर्झाये थे, यहीं से उनके दिमाग में फूलों की दुकान खोलने का आइडिया आया।

Credit: instagramfernsnpetalsindia

​खोल दी फूलों की दुकान​

विकास गुटगुटिया ने साल 1994 में फूल व गिफ्ट सेंटर की शुरुआत की, इसके लिए उन्होंने मात्र 5000 रुपये का निवेश किया।

Credit: instagramfernsnpetalsindia

​टर्निंग प्वाइंट ​

बाद में एक पार्टनर से 2.5 लाख रुपये का निवेश मिला, यही निवेश उनकी लाइफ के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।

Credit: instagramfernsnpetalsindia

चार लोगों के साथ शुरू किया था बिजनेस

उन्होंने दिल्ली में साउथ एक्सटेंशन में महज 200 वर्ग फुट जगह में चार लोगों के साथ पहला फर्न्स एन पेटल्स स्टोर खोला था।

Credit: instagramfernsnpetalsindia

​25 करोड़ का नुकसान भी हुआ​

साल 2009 में उन्हें करीब 25 करोड़ का नुकसान भी हुआ लेकिन विकास ने इससे बहुत से सबक लिये।

Credit: instagramfernsnpetalsindia

200 करोड़ रुपये का हुआ बिजनेस

अब 25 करोड़ के नुकसान के बदले उनका कारोबार 200 करोड़ का हो गया है। उन्होंने इसे 500 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य बनाया है।

Credit: instagramfernsnpetalsindia

​दुनिया के 155 देशों में ब्रांच​

आज की तारीख में भारतीय शहरों के अलावा उनकी कंपनी की ब्रांच दुनिया के 155 देशों में खुल चुकी हैं।

Credit: instagramfernsnpetalsindia

Thanks For Reading!

Next: SRK-अक्षय के बेटों के पास दौलत का भंडार, जानें आर्यन-आरव में कौन बादशाह