क्यों और कब शुरू हुआ US-चीन में कारोबारी युद्ध, किसका पंजा किस पर भारी

Kashid Hussain

Feb 05, 2025

​​आर्थिक संघ​​

US-चीन के बीच ट्रेड वॉर एक आर्थिक संघर्ष है जो जनवरी 2018 में शुरू हुआ था। इस युद्ध की शुरुआत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने की थी

Credit: iStock/X

​​चाइनीज वस्तुओं पर टैरिफ​​

ट्रम्प ने चीन को इसकी कारोबारी गतिविधियों को बदलने के लिए मजबूर करने के लिए चाइनीज वस्तुओं पर टैरिफ लगाया था

Credit: iStock/X

जियो फाइनेंशियल खरीदें या बेचें

​​अमेरिका का प्लान​​

अमेरिका चाहता था कि चीन अपने कारोबारी तरीकों को बदले और बौद्धिक प्रॉपर्टी की चोरी रोके। साथ ही यूएस चीन के बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ाना चाहता था

Credit: iStock/X

​​इम्पोर्ट कंट्रोल ​​

जवाब में चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ लगाया। चीन ने गूगल के खिलाफ अविश्वास जांच शुरू की और महत्वपूर्ण खनिजों पर इम्पोर्ट कंट्रोल कड़ा कर दिया

Credit: iStock/X

You may also like

इंडिया गेट के नाम से छा गए इस शख्स के चा...
Tata Sumo, VICCO, Havells और ONIDA का पू...

​​टैरिफ वॉर फिर शुरू​​

चीन ने अमेरिकी कंपनियों को अविश्वसनीय संस्थाओं की अपनी ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। ट्रम्प के दोबारा राष्ट्रपति बनते ही ये टैरिफ वॉर फिर शुरू हो गया

Credit: iStock/X

​​चाइनीज वस्तुओं पर 10% टैरिफ​​

अमेरिका ने चाइनीज वस्तुओं पर 10% टैरिफ लगा दिया है। इसके जवाब में अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर 15% तक का टैरिफ लगाया है

Credit: iStock/X

​​कोयले और LNG पर 15%​​

चीन US के कोयले और Liquefied Natural Gas पर 15%, वहीं कच्चे तेल, कृषि मशीनरी, बड़े विस्थापन वाले ऑटोमोबाइल और पिकअप ट्रकों पर 10% टैरिफ लगाएगा

Credit: iStock/X

​कौन ज्यादा मजबूत​

जहां तक इकोनॉमी के आधार पर मजबूती की बात है तो एक्सपर्ट्स बंटे हुए हैं। विभिन्न तथ्यों के हिसाब से एक्सपर्ट्स कुछ मामलों में यूएस तो कुछ में चीन को मजबूत बताते हैं

Credit: iStock/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इंडिया गेट के नाम से छा गए इस शख्स के चावल, चक्की चलाने वाला बना 5385 करोड़ का मालिक

ऐसी और स्टोरीज देखें