Oct 13, 2024

करोड़ों के हीरे बनाने वाले सूरत के करीगरों को हर महीने कितने मिलती है सैलरी

Ashish Kushwaha

सूरत के मिनी बाजार

सूरत के मिनी बाजार, चोकसी बाजार और महिधरपुरा हीरा बाजार के हीरा व्यापार केंद्रों में "मंदी" हर किसी की जुबान पर है।

Credit: iStock

हीरा पॉलिश करने वाले मजदूर

हीरा पॉलिश करने वालों को नौकरी छूटने या काम के घंटों में भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है।

Credit: iStock

युद्धों से हीरे के व्यापार में पड़ रहा असर

इसके पीछे की वजह रूस-यूक्रेन और पश्चिम एशिया में युद्धों को दोषी ठहराया जा रहा है।

Credit: iStock

10,000 हीरा व्यापारी

सूरत के हीरा उद्योग में करीब दस लाख लोग काम करते हैं। शहर में करीब 4,000 हीरा कारखाने हैं और 10,000 हीरा व्यापारियों और 2,000 दलालों का व्यापक नेटवर्क है। सोर्स-ईटी

Credit: iStock

वैश्विक हीरा निर्यात में लगभग एक तिहाई का योगदान सूरत का

शहर वैश्विक हीरा निर्यात में लगभग एक तिहाई का योगदान देता है। भावनगर, राजकोट, अमरेली और अहमदाबाद जैसे गुजरात के अन्य इलाके भी हीरों की कटाई और पॉलिश के पारंपरिक केंद्र हैं।

Credit: iStock

कम हुआ मेहनताना

ईटी की रिपोर्ट के रिपोर्ट के मुताबिक पिछली दिवाली तक पॉलिशिंग से हर महीने 40,000-50,000 रुपये मिलते थे। लेकिन अब मजदूरी घट कर जून तक सिर्फ 15,000 रुपये हो गई है।

Credit: iStock

आयात में आई कमी

Credit: iStock

भारत में हीरे के प्रोसेसिंग की घटती मांग

कच्चे हीरों के अडजस्ट करने के बाद, शुद्ध आयात 25% घटकर $17.5 बिलियन से $13 बिलियन (1,09,200 करोड़ रुपये) हो गया, जो भारत में हीरे के प्रोसेसिंग की घटती मांग को बताता है।सोर्स-ईटी

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: सड़क में पुतने वाले सफेद रंग बना खड़ा किया 8000 करोड़ का सामाज्य, उधार के 30 हजार आए काम