May 19, 2024
टाटा ग्रुप के चेयरमैन एमेरिटस रतन टाटा की नेटवर्थ करीब 3800 करोड़ रु है। उनके पास 150 करोड़ रु का घर भी है
Credit: BCCL/Housing
मुंबई के कोलाबा में मौजूद टाटा का 3-मंजिला घर 13350 वर्ग फीट में फैला है
Credit: BCCL/Housing
रतन टाटा के घर में एक बेसमेंट है, जिसमें 15 कारें पार्क की सकती हैं। सी-फेसिंग बंगले में बड़ा सन-डेक, मीडिया रूम और इन्फिनिटी पूल भी है
Credit: BCCL/Housing
रतन टाटा के बंगले में प्राइवेट लाइब्रेरी, सी-व्यू के साथ बेडरूम और प्लेरूम भी है
Credit: BCCL/Housing
इस बंगले में एक बार और बारबेक्यू स्पेस भी है। ये घर टाटा संस के हेडक्वार्टर से सिर्फ 30 मिनट की दूरी पर है
Credit: BCCL/Housing
रतन टाटा का घर तीन लेवल में बना है। सबसे नीचे के हिस्से में लिविंग रूम, तीन बेडरूम और एक लाइब्रेरी है
Credit: BCCL/Housing
पहले फ्लोर पर मीडिया रूम, एक बेडरूम और एक पर्सनल जिम एरिया है। सनडेक, इनफिनिटी पूल, बारबेक्यू जोन और बार दूसरी मंजिल पर हैं
Credit: BCCL/Housing
हाउसिंग के अनुसार रतन टाटा का घर जिस एरिया में है, वहां प्रॉपर्टी का एवरेज रेट 51,291 रु प्रति वर्ग फुट है
Credit: BCCL/Housing
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स