Jul 12, 2024
भारत में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में पोल्ट्री प्रोडक्शन होता है। यहां 2019 में 632.32 हजार टन का पोल्ट्री प्रोडक्शन हुआ था। सोर्स-APEDA
Credit: iStock
इसके बाद हरियाणा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु का नंबर आता है।
Credit: iStock
बात आंध्र प्रदेश के पोल्ट्री प्रोडक्शन की करें यह 5वें नंबर पर रहा। यहां 2019 में 443.35 हजार टन पोल्ट्री प्रोडक्शन हुआ। सोर्स-स्टेटिस्टा
Credit: iStock
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में चिकन का रेट 200 रुपये प्रति किलो है। आंध्र प्रदेश में चिकन 65 फेमस फूड में से एक है।
Credit: iStock
सामान्य तौर पर ज्यादातर राज्य में चिकन का रेट 250-300 रुपये प्रति किलो होता है।
Credit: iStock
आंध्र प्रदेश में यदि आप देशी चिकन लेना चाहेंगे तो यह 400 रुपये प्रति किलो पड़ेगा।
Credit: iStock
विजयवाड़ा में स्किनलेस चिकन की कीमत 320 रुपये प्रति किलो है।
Credit: iStock
वहीं पड़ोसी राज्य तेलांगाना के हैदराबाद में बोनलेस चिकन की कीमत 520 रुपये प्रति किलो है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More