​पाकिस्तान में AC का कितना आता है मंथली बिल, जानें 1 से लेकर 2 टन का खर्चा

Prashant Srivastav

Jun 25, 2024

पाकिस्तान में बिजली महंगी

पाकिस्तान में बिजली काफी महंगी है। वहां पर एक से 100 यूनिट के खर्च पर 13.48 पाकिस्तानी रुपये से लेकर 16.48 पाकिस्तानी रुपये है।

Credit: istock

AC चलाना बेहद महंगा

वहीं 700 से ज्यादा यूनिट की खपत पर तो रेट 35.22 पाकिस्तानी रुपये प्रति यूनिट से लेकर 42.22 पाकिस्तानी रुपये है।

Credit: istock

1 टन इनवर्टर AC पर बिल

ओएलक्स के ब्लॉग के अनुसार ​1 टन इनवर्टर AC का औसतन बिल 12500 पाकिस्तानी रुपये करीब मंथली होता है।​

Credit: istock

1.5 टन का कितना बिल

1.5 टन के इनवर्टर AC का बिल करीब औसतन 18000 रुपये मंथली आता है।​

Credit: istock

2 टन AC का बिल

​2 टन इन्वर्टर AC का बिल औसतन मंथली 50,000 पाकिस्तानी रुपये आता है।​

Credit: istock

इन्वर्टर AC का फायदा

नॉर्मल एसी की तुलना में इन्वर्टर एसी से बिजली का बिल कम आता है।​

Credit: istock

इन्वर्टर एसी से कितनी बचत

ओएलएक्स ब्लॉग के अनुसार इन्वर्टर एसी से 400-500 वॉट कम बिजली की खपत करता है।

Credit: istock

पाकिस्तान में कितनी महंगाई

पाकिस्तान में मई में महंगाई दर 11.8 फीसदी रही थी।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्रिकेट में हराया, जानें करेंसी में बांग्लादेश VS अफगानिस्तान में कौन जीता

ऐसी और स्टोरीज देखें