Jun 25, 2024
पाकिस्तान में बिजली काफी महंगी है। वहां पर एक से 100 यूनिट के खर्च पर 13.48 पाकिस्तानी रुपये से लेकर 16.48 पाकिस्तानी रुपये है।
Credit: istock
वहीं 700 से ज्यादा यूनिट की खपत पर तो रेट 35.22 पाकिस्तानी रुपये प्रति यूनिट से लेकर 42.22 पाकिस्तानी रुपये है।
Credit: istock
ओएलक्स के ब्लॉग के अनुसार 1 टन इनवर्टर AC का औसतन बिल 12500 पाकिस्तानी रुपये करीब मंथली होता है।
Credit: istock
1.5 टन के इनवर्टर AC का बिल करीब औसतन 18000 रुपये मंथली आता है।
Credit: istock
2 टन इन्वर्टर AC का बिल औसतन मंथली 50,000 पाकिस्तानी रुपये आता है।
Credit: istock
नॉर्मल एसी की तुलना में इन्वर्टर एसी से बिजली का बिल कम आता है।
Credit: istock
ओएलएक्स ब्लॉग के अनुसार इन्वर्टर एसी से 400-500 वॉट कम बिजली की खपत करता है।
Credit: istock
पाकिस्तान में मई में महंगाई दर 11.8 फीसदी रही थी।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स