Nov 30, 2023
भारतीय रेल की वंदे भारत, राजधानी और शताब्दी ट्रेनें सबसे शान की सवारी हैं। वंदे भारत की तो पूरी दुनिया में चर्चा है।
Credit: bccl
रिपोर्ट के अनुसार एक वंदे भारत ट्रेन का खर्च करीब 110-120 करोड़ रुपये का खर्च आता है।
Credit: bccl
अभी तक वंदे भारत केवल सिटिंग फॉर्मेंट में बनाई जा रही थी। लेकिन जल्द ही वह स्लीप कोच के साथ आएगी, जिसकी कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है।
Credit: bccl
नेटवर्क-18 की एक रिपोर्ट के अनुसार राजधानी ट्रेन बनाने का खर्च करीब 75 करोड़ रुपया आता है।
Credit: bccl
इसी तरह शताब्दी ट्रेन तैयार करनेे का खर्च करीब 55 करोड़ रुपये आता है।
Credit: bccl
जबकि एक्सप्रेस ट्रेन बनाने का खर्च 50 करोड़ रुपये करीब आता है।
Credit: bccl
भारत में चूंकी बुलेट ट्रेन बनाने के लिए पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है, ऐसे में प्रोजेक्ट लागत करीब 60,000 करोड़ रुपये आएगी।
Credit: bccl
रेलवे के अनुसार इस समय वह पैसेंजर से प्रति किलोमीटर 48 पैसे के आधार पर किराया लेती है।
Credit: bccl
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स