Jun 28, 2024
यदि आप शहरों में रहते हैं तो रैपिडो या फिर ओला तो जरूर बुक किया होगा।
Credit: Twitter
लेकिन क्या आपको पता है कि रैपिडो या ओला के ड्राइवर महीने में कितना रुपये कमाते हैं?
Credit: Twitter
नोएडा में औसत रैपिडो बाइक टैक्सी डिलीवरी ड्राइवर की हर महीने कमाई लगभग ₹ 28,541 है। आमतौर पर सरकारी विभाग में क्लर्क की कीमत 28-30 हजार से शुरू होती है।
Credit: Twitter
indeed डॉट कॉम के मुताबिक यह देश में मिलने वाली नेशनल औसत सैलरी से 25% अधिक है।
Credit: Twitter
1 वर्ष से 6 वर्ष से कम अनुभव वाले कर्मचारियों के लिए भारत में औसत रैपिडो ड्राइवर की कमाई ₹3 लाख प्रति वर्ष है। रैपिडो में ड्राइवर की कमाई ₹0.5 लाख से ₹5 लाख प्रति वर्ष के बीच है।
Credit: Twitter
ambitionbox डॉट कॉम के मुताबिक नोएडा में ओला कैब ड्राइवर की सालाना कमाई ₹1.2 लाख से ₹4 लाख के बीच है।
Credit: Twitter
भारत में ड्राइवर का औसत वेतन ₹32,171 प्रति माह (अनुमान) है जबकि ओला के ड्राइवर की औसत कमाई ₹32,500 प्रति माह है।
Credit: Twitter
वहीं यदि प्रतिदिन OLA / Uber ड्राइवर की कमाई की बात करें यह औसतन 2,000 रुपये होती है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More