Oct 28, 2023
ट्रैवल पोर्टल्स की रिसर्च के अनुसार होटल बुकिंग अगर स्मार्ट तरीके से की जाए तो होटल का किराया 20 फीसदी तक बचाया जा सकता है।
Credit: istock
नर्ड वालेट स्टडी के अनुसार होटल बुकिंग बहुत एडवांस में नहीं करना चाहिए। यानी एक दो या तीन महीने पहले नहीं करनी चाहिए
Credit: istock
अगर आप 15 दिन पहले होटल की बुकिंग करते हैं तो कम से कम 15 फीसदी की बचत हो जाती है।
Credit: istock
रिपोर्ट के अनुसार 15 दिन पहले या उसके आस-पास बुकिंग करने पर लग्जरी होटल 22 फीसदी तक सस्ते मिल सकते हैं।
Credit: istock
आम तौर पर एयरलाइन टिकट शनिवार-रविवार और सोमवार को सबसे महंगे होते हैं। लेकिन होटल इंडस्ट्री के कहानी कुछ और होती है।
Credit: istock
ऐसे में सोमवार और बुधवार को होटल बुकिंग महंगी होती है।
Credit: istock
होटल आम तौर पर शुक्रवार और शनिवार को सस्ते मिलते हैं। ऐसा इसलिए हैं कि अगर हफ्ते के शुरूआत में बुकिंग नहीं मिलती है, तो वह आखिरी दिनों के रेट कम कर देते हैं।
Credit: istock
ज्यादातर होटल एडवांस पेमेंट नहीं लेते हैं, ऐसे में बिना पेमेंट दिए बुकिंग करें और कैैंसिलेशन पॉलिसी जरूर ध्यान से पढ़े। जिससे आपको नुकसान न उठाना पड़े
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स