​इन 2 दिन सबसे सस्ता मिलता है होटल, बुकिंग के लिए हर बार यूज करें ये तरीके

Prashant Srivastav

Oct 28, 2023

20 फीसदी तक सस्ता हो जाता है किराया

ट्रैवल पोर्टल्स की रिसर्च के अनुसार होटल बुकिंग अगर स्मार्ट तरीके से की जाए तो होटल का किराया 20 फीसदी तक बचाया जा सकता है।

Credit: istock

क्या है सही तरीका

नर्ड वालेट स्टडी के अनुसार होटल बुकिंग बहुत एडवांस में नहीं करना चाहिए। यानी एक दो या तीन महीने पहले नहीं करनी चाहिए

Credit: istock

15 दिन पहले करें बुकिंग

अगर आप 15 दिन पहले होटल की बुकिंग करते हैं तो कम से कम 15 फीसदी की बचत हो जाती है।

Credit: istock

5 स्टार भी मिल जाता है सस्ता

रिपोर्ट के अनुसार 15 दिन पहले या उसके आस-पास बुकिंग करने पर लग्जरी होटल 22 फीसदी तक सस्ते मिल सकते हैं।

Credit: istock

एयर लाइंस से बिल्कुल अलग सिस्टम

आम तौर पर एयरलाइन टिकट शनिवार-रविवार और सोमवार को सबसे महंगे होते हैं। लेकिन होटल इंडस्ट्री के कहानी कुछ और होती है।

Credit: istock

इन दो दिन नहीं करें बुक

ऐसे में सोमवार और बुधवार को होटल बुकिंग महंगी होती है।

Credit: istock

शुक्रवार बेस्ट टाइम

होटल आम तौर पर शुक्रवार और शनिवार को सस्ते मिलते हैं। ऐसा इसलिए हैं कि अगर हफ्ते के शुरूआत में बुकिंग नहीं मिलती है, तो वह आखिरी दिनों के रेट कम कर देते हैं।

Credit: istock

शुरू में पेमेंट न करें

ज्यादातर होटल एडवांस पेमेंट नहीं लेते हैं, ऐसे में बिना पेमेंट दिए बुकिंग करें और कैैंसिलेशन पॉलिसी जरूर ध्यान से पढ़े। जिससे आपको नुकसान न उठाना पड़े

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दौलत के मामले में बॉस को टक्कर देता है ये कर्मचारी, अमीरी देख उड़ गए होश

ऐसी और स्टोरीज देखें