Oct 18, 2023
10 रु से सस्ते शेयरों को पेनी स्टॉक कहा जाता है। ये शेयर कम मार्केट कैपिटल की वजह से स्मॉल कैप कैटेगरी में आते हैं
Credit: iStock
अगर पेनी स्टॉक में दम हो तो वो कम समय में ही बहुत तगड़ा रिटर्न दे सकता है
Credit: iStock
जैसे कि Tarini International के शेयर ने एक महीने में 177 फीसदी रिटर्न दिया है
Credit: BCCL
BSE पर तारिणी इंटरनेशनल का शेयर 18 सितंबर को 5.97 रु पर था, जबकि 18 अक्टूबर को यह 16.54 रु पर रहा
Credit: iStock
यानी एक महीने में 177 फीसदी रिटर्न। इतने रिटर्न से निवेशकों के 50000 रु बढ़कर 1.35 लाख रु से अधिक बन गए
Credit: iStock
इसके 6 महीनों का रिटर्न 231.5%, 2023 में अब तक का रिटर्न 234% और बीते एक साल का रिटर्न 239.6% रहा है
Credit: iStock
तारिणी इंटरनेशनल की मार्केट कैपिटल सिर्फ 21.50 करोड़ रु है। 1999 में शुरू हुई ये कंपनी कई सेक्टरों में इंजीनियरिंग सर्विसेज देती है
Credit: iStock
नोट : यहां एक शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स