​आयरलैंड में चलती है 2 करेंसी, जानें भारत से सस्ती या महंगी

Prashant Srivastav

Jun 5, 2024

दो करेंसी वाला देश

दुनिया में एक देश ऐसा है जहां पर दो करंसियां चलती है।

Credit: istock

यात्रा करते समय रखें ध्यान

इसका मतलब यह है कि आयरलैंड में यात्रा करते समय 2 करेंसियों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Credit: istock

ये करेंसी मान्य

आयरलैंड में पाउंड और यूरो दोनों करेंसियां चलती है।

Credit: istock

पाउंड कितने के बराबर

एक आयरिश पाउंड भारत के 114.4 रुपये के बराबर होता है।

Credit: istock

भारतीय रुपया कितने के बराबर

अगर भारतीय रुपये के मुकाबले आयरलैंड की करंसी की बात करें तो एक यूरो 90.68 रुपये के बराबर है।

Credit: istock

आयरिश पाउंड

आयरिश पाउंड की बात करें तो एक लाख भारतीय रुपये की वैल्यू 874 आयरिश पाउंड होती है।

Credit: istock

दो हिस्सों में बंटा आयरलैंड

आयरलैंड द्वीप दो हिस्सों में बंटा हुआ है। उत्तरी आयरलैंड में आयरिश पाउंड का इस्तेमाल होता है। जो कि यूनाइटेड किंगडम का हिस्सा है।

Credit: istock

यूरो की कितनी वैल्यू

यूरो के आधार पर आयरलैंड में एक लाख भारतीय रुपये की वैल्यू 1102 रुपये के बराबर होगी।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन भारतीय अरबतियों ने छोड़ा 'घर' और चुना पाकिस्तान, जानें आज हैसियत

ऐसी और स्टोरीज देखें