Dec 15, 2023

अनिल अंबानी के साथ ये क्या हो रहा है, बिल्डिंग-ऑफिस सब-कुछ बिकने को तैयार

Ashish Kushwaha

​अनिल अंबानी​

अनिल अंबानी की एक और कंपनी डूबने के कगार पर है।

Credit: BCCL

​रिलायंस कम्युनिकेशंस​

रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) की कुछ रियल एस्टेट प्रॉपर्टी की बिक्री को मंजूरी मिल गई है।

Credit: BCCL

IREDA Shares Price

​नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ​

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने कंपनी की उन प्रॉपर्टी की बिक्री का रास्ता साफ कर दिया है, जिन पर कोई देनदारी नहीं है।

Credit: BCCL

​क्या-क्या बिकेगा​

बिक्री के लिए पहचान की गई प्रॉपर्टी में RCom की Chennai Haddow Office की जमीन और ऑफिस बिल्डिंग शामिल हैं।

Credit: BCCL

यहां भी है प्रॉपर्टी

इसके अलावा महाराष्ट्र के पुणे में 871.1 वर्ग मीटर जमीन, ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित ऑफिस एरिया और चेन्नई के अंबत्तूर में स्थित जमीन जो लगभग 3.44 एकड़ एरिया में फैला हुआ है।

Credit: BCCL

यहां भी है निवेश

इसके अलावा रिलायंस रियल्टी और कैंपियन प्रॉपर्टीज के शेयरों में निवेश शामिल है।

Credit: BCCL

किसलिए मिली मंजूरी

CIRP Regulations के रेग्युलेशन 29 के तहत Corporate Debtor की देनदारी रहित संपत्तियों की बिक्री करने के लिए मंजूरी दी गई है।

Credit: BCCL

​कैसे बिगड़े हालात​

साल 2016 में मुकेश अंबानी के रिलायंस जियो की शुरूआत के बाद अनिल अंबानी की आरकॉम प्राइस और डेटा के वॉर में कंपनी पिछड़ती गई। कंपनी बैंकों के कर्ज को डिफॉल्ट करने लगी और दिवालिया प्रक्रिया में चली गई।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: ये कंपनियां पीरियड में महिलाओं को देती हैं छुट्टी, नहीं बतानी होती वजह