Dec 19, 2022
By: Medha Chawlaलोन लेने से पहले अच्छे CIBIL Score की जरूरत होती है। अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है, तो आपको लोन मिलने में दिक्कत हो सकती है।
CIBIL स्कोर किसी व्यक्ति के क्रेडिट इतिहास का रिफ्लेक्शन होता है। यह उधारकर्ता की विश्वसनीयता का पता लगाने के लिए सबसे भरोसेमंद उपायों में से एक है।
सिबिल स्कोर 300 से 900 तक होता है। जानकारी ना होने की वजह से कई लोगों को सिबिल स्कोर से जुड़ी गलतफहमी भी है, जिनका दूर होना आवश्यक है।
कई लोगों को ऐसा लगता है कि कम सिबिल स्कोर का मतलब नो लोन होता है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। कई ऐसे बैंक हैं जो कम सिबिल स्कोर होने पर भी लोन की पेशकश करते हैं।
सिबिल स्कोर इनकम, निवेश और एसेट्स से प्रभावित नहीं होता है। यह सिर्फ किसी व्यक्ति के क्रेडिट इतिहास का प्रतिबिंब होता है। किसी व्यक्ति की आय, निवेश और संपत्ति से अप्रभावित रहता है।
चेक बाउंस होने से किसी का भी सिबिल स्कोर खराब नहीं होता है। सिबिल स्कोर का किसी व्यक्ति की सेविंग या निवेश से कोई लेना-देना नहीं है। अगर आपके सेविंग अकाउंट का चेक बाउंस होता है तो यह अप्रभावित रहता है।
कई लोगों को ऐसा भी लगता है कि सिबिल डिफॉल्टर्स का रिकॉर्ड रखता है। अगर कोई व्यक्ति नियमित किस्त चुकाता है तो भी उसका नाम सिबिल के साथ होता है। यह सिबिल का काम है कि वब लेनदारों के डेटा को एकत्र करे।
लोगों में एक आम धारणा है कि सिबिल रिपोर्ट या क्रेडिट स्कोर का अनुरोध करना लोन लेने का संकेत है। अक्सर लोगों को लगता है कि सिबिल स्कोर को बेवजह चेक करने से उनका क्रेडिट स्कोर कम हो सकता है। ऐसा कुछ नहीं है।
जो लोग लोन या क्रेडिट लेने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए उच्च सिबिल स्कोर बनाए रखना महत्वपूर्ण है। अगर आपका स्कोर कम है तो इसे सुधारने का प्रयास करें।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स