ये हैं देश के नए अरबपतियों के बच्चे, टायर-वायर बेच कमा रहे करोड़ों

Kashid Hussain

Apr 16, 2024

​रेणुका जगतियानी​

फोर्ब्स के अनुसार नए भारतीय अरबपतियों में फैशन ग्रुप लैंडमार्क की सीईओ रेणुका जगतियानी शामिल हैं। उनके तीन बच्चे हैं

Credit: TNN/Social-Media

​आरती, निशा और राहुल​

उनके तीनों बच्चे आरती, निशा और राहुल लैंडमार्क ग्रुप में डायरेक्टर हैं। लैंडमार्क ग्रुप की वैल्यू 43000 करोड़ रु है

Credit: TNN/Social-Media

ईरान-इजराइल युद्ध अपडेट

​अजय जयसिंघानी​

अजय जयसिंघानी वायर बनाने वाली कंपनी पॉलीकैब लिमिटेड में होल-टाइम डायरेक्टर हैं, जिसकी मार्केट कैपिटल 80 हजार करोड़ रु से अधिक है

Credit: TNN/Social-Media

​भरत हैं एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर​

अजय के बेटे भरत पॉलीकैब से 2012 में ही जुड़ गए थे। अब वे कंपनी में एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर हैं

Credit: TNN/Social-Media

​ओंकार कंवर​

अपोलो टायर्स के चेयरमैन हैं ओंकार कंवर, जिनकी नेटवर्थ 12500 करोड़ रु है। उनके छोटे बेटे हैं नीरज कंवर

Credit: TNN/Social-Media

​नीरज और राजा कंवर​

नीरज अपोलो टायर्स में वाइस चेयरमैन हैं। वहीं नीरज के बड़े भाई राजा कंवर अपोलो इंटरनेशनल ग्रुप के चेयरमैन और एमडी हैं

Credit: TNN/Social-Media

​मोतीलाल ओसवाल​

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के फाउंडर हैं मोतीलाल ओसवाल, जिनकी नेटवर्थ करीब 9200 करोड़ रु है

Credit: TNN/Social-Media

​प्रतीक मोतीलाल​

ओसवाल के बेटे प्रतीक मोतीलाल ओसवाल में ETFs और Index Funds के हेड हैं

Credit: TNN/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये शख्स है भारत का सबसे अमीर इंफ्लूएंसर, बंगला-कार सब कुछ आलीशान

ऐसी और स्टोरीज देखें