Jun 2, 2024

कब होता है ब्लू जीन्स का बर्थडे, 151 साल पहले इन दो ने किया कमाल

Ashish Kushwaha

​ब्लू जीन्स ​

आज कल ब्लू जीन्स का पहनावा आम हो गया है। लेकिन इसके चलन में आने की कहानी बड़ी दिलचस्प है।

Credit: Levis

​लेवी स्ट्रॉस​

इसे बनाने वाले लेवी स्ट्रॉस 1853 में 24 साल की उम्र में अपने भाइयों के साथ बिजनेस बढ़ाने के लिए सैन फ्रांसिस्को आए थे।

Credit: Levis

Dividend Stocks

​सफल बिजनेस में बदला​

उन्होंने अगले 20 सालो में अपने बिजनेस को एक बहुत ही सफल बिजनेस में बदल दिया।

Credit: Levis

​लेवी के ग्राहक ने ही दिया साथ​

लेवी के ग्राहकों में से एक जैकब डेविस नाम का एक दर्जी था।

Credit: Levis

​जैकब का आइडिया आया काम​

एक दिन एक स्थानीय मजदूर की पत्नी ने जैकब से अपने पति के लिए एक ऐसी पैंट बनाने को कहा जो जल्दी फटे नहीं।

Credit: Levis

ऐसे बना दिया मजबूत पैंट

जैकब ने कुछ ऐसा ही मजबूत पैंट बनाने के कोशिश में जेब के कोनों और बटन फ्लाई के आधार जैसे ज्यादा खीचाव वाले बिंदुओं पर धातु की कील लगाने की सोची।

Credit: Levis

जब हुआ हिट तो पेटेंट करा लिए

जिसके बाद ये रिवेटेड पैंट ज्यादा मजबूत होने की वजह से तुरंत हिट हो गए। जैकब ने तुरंत इसे पर पेटेंट लेने का फैसला किया।

Credit: Levis

तो इस दिन बनाया जाता है बर्थडे

20 मई, 1873 को यू.एस. पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय से पेटेंट #139,121 प्राप्त हुआ। इसके बाद वह इसी दिन को ब्लू जींस का "बर्थडे" मानते हैं।

Credit: Levis

Thanks For Reading!

Next: ये है दुनिया का सबसे महंगा क्रूज, जानें अंबानी की पार्टी वाला कितना सस्ता