Jun 2, 2024
आज कल ब्लू जीन्स का पहनावा आम हो गया है। लेकिन इसके चलन में आने की कहानी बड़ी दिलचस्प है।
Credit: Levis
इसे बनाने वाले लेवी स्ट्रॉस 1853 में 24 साल की उम्र में अपने भाइयों के साथ बिजनेस बढ़ाने के लिए सैन फ्रांसिस्को आए थे।
Credit: Levis
उन्होंने अगले 20 सालो में अपने बिजनेस को एक बहुत ही सफल बिजनेस में बदल दिया।
Credit: Levis
लेवी के ग्राहकों में से एक जैकब डेविस नाम का एक दर्जी था।
Credit: Levis
एक दिन एक स्थानीय मजदूर की पत्नी ने जैकब से अपने पति के लिए एक ऐसी पैंट बनाने को कहा जो जल्दी फटे नहीं।
Credit: Levis
जैकब ने कुछ ऐसा ही मजबूत पैंट बनाने के कोशिश में जेब के कोनों और बटन फ्लाई के आधार जैसे ज्यादा खीचाव वाले बिंदुओं पर धातु की कील लगाने की सोची।
Credit: Levis
जिसके बाद ये रिवेटेड पैंट ज्यादा मजबूत होने की वजह से तुरंत हिट हो गए। जैकब ने तुरंत इसे पर पेटेंट लेने का फैसला किया।
Credit: Levis
20 मई, 1873 को यू.एस. पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय से पेटेंट #139,121 प्राप्त हुआ। इसके बाद वह इसी दिन को ब्लू जींस का "बर्थडे" मानते हैं।
Credit: Levis
Thanks For Reading!
Find out More