Mar 16, 2024
हम आपको बिरयानी फूड स्टार्टअप बिरयानी बाय किलो के बारे में बता रहे हैं।
Credit: biryanibykilo
बिरयानी बाय किलो के फाउंडर कौशिक राय हैं जिन्होंने वेटर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी।
Credit: biryanibykilo
बिरयानी बाय किलो के कौशिक राय ने इसकी शुरुआत 50 से 60 लाख रुपये के इन्वेस्टमेंट से की थी।
Credit: biryanibykilo
बिरयानी फूड के इस सफर में उनकी मदद विशाल जिंदल ने की जो कंपनी को-फाउंडर भी हैं।
Credit: biryanibykilo
जिंदल ने IIT से पढ़ाई की है और सिंगापुर स्थित इकोसिस्टम एडवाइजरी के बोर्ड में भी हैं। वह कई कंपनियों काम कर चुके हैं।
Credit: biryanibykilo
कंपनी के देश में 45 से अधिक शहरों में 100 से अधिक आउटलेट हैं। कंपनी का टर्नओवर अगले कुछ सालों में 800 करोड़ पहुंचने वाला है।
Credit: biryanibykilo
शुरुआत में कंपनी के बिरयानी की सेल 5-6 लाख रुपये की होती थी आज 22 से 25 करोड़ के आसपास हर महीने होती है।
Credit: biryanibykilo
उनके सक्सेस अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके बिरयानी को फेमस बिग बॉस के सेट तक में परोसा जा चुका है।
Credit: biryanibykilo
Thanks For Reading!
Find out More