इस शख्स ने दिया देश को पहला घर वाला AC, 70 साल से लोग फिदा

Kashid Hussain

Nov 8, 2023

​सबसे पहला AC​

गर्मियों में बिना AC के रहना मुश्किल है। मगर क्या आप जानते हैं कि देश में सबसे पहले AC किस कंपनी ने बनाया था

Credit: iStock

​टाटा ग्रुप की Voltas​

1954 में शुरू हुई टाटा ग्रुप की Voltas ने देश का पहला रूम एसी डेवलप किया था। तब टाटा ग्रुप के चेयरमैन जेआरडी टाटा थे

Credit: BCCL

कैसे पड़ा नाम

वोल्टास का नाम स्विट्जरलैंड के वोल्कार्ट ब्रदर्स और भारत की टाटा संस से मिलकर बना है। वोल्कार्ट ब्रदर्स और टाटा संस वोल्टास की प्रमोटर हैं

Credit: BCCL

ऐसे खोलें जिम

​पहला स्टार रेटेड एसी ​

1954 के बाद कंपनी ने 1984 में पहला स्प्लिट एसी पेश किया। फिर 2007 में देश का पहला स्टार रेटेड एसी भी वोल्टास ने ही बनाया

Credit: BCCL

भारत का पहला पूरा एसी होटल

पॉपुलर अशोका होटल भारत का पहला पूरा एसी होटल है, जिसे ये खिताब वोल्टास ने ही दिलाया

Credit: Twitter

​9667 करोड़ रु कमाए​

FY23 में 9667 करोड़ रु कमाने वाली वोल्टास कई और सेक्टरों में भी कारोबार करती है

Credit: BCCL

​हेवी माइनिंग इक्विपमेंट​

1950 के दशक में ही इसने टेक्सटाइल बिजनेस में एंट्री की। 60 के दशक में कंपनी स्विचगियर, हेवी माइनिंग इक्विपमेंट और सिविल इंजीनियरिंग में एंटर हुई

Credit: iStock

​एयर कूलर, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन​

कंपनी एसी के अलावा एयर कूलर, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, डिशवॉशर, माइक्रोवेव, एयर प्यूरीफायर और वॉटर डिस्पेंसर भी बनाती है

Credit: BCCL

एसी की कीमत

आज यह टेक्सटाइल मशीनरी डिविजन में भी ऑपरेट करती है। वोल्टास के एसी की कीमत 24 से 78 हजार रु तक है

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है दुनिया का सबसे महंगा कमरा, देख कर बोलेंगे स्वर्ग से सुंदर

ऐसी और स्टोरीज देखें