क्या करते हैं मुकेश अंबानी के होने वाले समधी? इतनी संपत्ति के हैं मालिक

Dec 30, 2022

By: Medha Chawla

अंबानी के छोटे बेटे की होने वाली है शादी

उद्योगपति Mukesh Ambani और Nita Ambani के छोटे बेटे अनंत अंबानी की वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी Radhika Merchant से सगाई हो गई है। राजस्थान के प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर में दोनों का रोका हुआ।

Credit: Instagram-radhikamerchant_

कौन हैं राधिका के पिता?

Anant Ambani और राधिका मर्चेंट पिछले कुछ सालों से एक- दूसरे को जानते हैं। राधिका मर्चेंट के पिता जाने-माने उद्योगपति Viren Merchant हैं।

Credit: Instagram-radhikamerchantfc

क्या करते हैं अंबानी के होने वाले समधी?

वीरेन मर्चेंट Encore Healthcare Private Limited के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। वहीं राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

Credit: Instagram-radhikamerchantfc

देश के दिग्गजों में शामिल

वीरेन मर्चेंट भारत के सबसे अमीर उद्यमियों और व्यापारियों में से एक हैं। 16 जनवरी 1967 को जन्में वीरेन का पालन पोषण मुंबाई में हुआ। वीरेन गुजराती हिंदू परिवार से हैं।

Credit: Instagram-radhikamerchantfc

इन कंपनियों के भी हैं निदेशक

वीरेन एनकोर नेचुरल पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड, एनकोर बिजनेस सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, एनकोर पॉलीफ्रैक प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड, ZYG फार्मा प्राइवेट लिमिटेड और Saidarshan बिजनेस सेंटर प्राइवेट लिमिटेड के भी निदेशक हैं।

Credit: Instagram-radhikamerchantfc

कितनी है नेटवर्थ?

वीरेन मर्चेंट के पिता अजीत कुमार गोर्धनदास हैं और उनकी माता का नाम इंदु गोर्धनदास है। ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद वीरेन ने अपना बिजनेस शुरू किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, मौजूदा समय में वीरेन मर्चेंट की सालाना इनकम लगभग 755 करोड़ रुपये है।

Credit: Instagram-radhikamerchant_

वीरेन की दो बेटियां

वीरेन ने शैला मर्चेंट से शादी की और उनकी दो बेटियां राधिका मर्चेंट और अंजलि मर्चेंट हैं। राधिका मर्चेंट कंपनी की मुख्य कार्यकारी निदेशक हैं।

Credit: Instagram-radhikamerchant_

एनकोर हेल्थकेयर बिजनेस

एनकोर हेल्थकेयर एनकोर ग्रुप की सॉलिड डोसेज और लिक्विड फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। यह भारत की सबसे बड़ी फार्मास्युटिकल संयंत्रों में से एक है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एनकोर सालाना 6 अरब से अधिक टैबलेट का उत्पादन करती है।

Credit: Instagram-radhikamerchant_

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अंबानी परिवार में बजेगी शहनाई, Anant Ambani का हुआ रोका, जानें कौन हैं ये

ऐसी और स्टोरीज देखें