Mar 15, 2024

घर बैठे 1.27 करोड़ कमाएंगे विराट कोहली, जानें कौन देगा इतना पैसा

Ashish Kushwaha

घर बैठे ही ​मिलेंगे करोड़ों

​क्रिकेटर विराट कोहली ने एक ऐसा काम किया है जिसकी वजह से उन्हें घर बैठे ही करोड़ों रुपये मिलेंगे।​

Credit: AP

​ 18,430 स्क्वायर फीट का ऑफिस स्पेस​

दरअसल कोहली ने गुरुग्राम में करीब 18,430 स्क्वायर फीट का ऑफिस स्पेस, सालाना 1.27 करोड़ रुपये के किराये पर दिया है।

Credit: AP

Paytm Share Price Target 2024

​मायंड इंटीग्रेटेड सॉल्यूशंस देगी किराया​

इस ऑफिस स्पेस को जिस कंपनी को किराए पर दिया गया है उसका नाम कॉरपोरेट फर्म मायंड इंटीग्रेटेड सॉल्यूशंस है।

Credit: AP

​रीच कॉमर्सिया कॉर्पोरेट टावर​

कोहली ने गुरुग्राम के सेक्टर 68 में स्थित रीच कॉमर्सिया कॉर्पोरेट टावर में करीब 12 ऑफिस स्पेस किराए पर दिए हैं।

Credit: AP

​कुल बिल्टअप एरिया ​

इन ऑफिस स्पेस की कुल बिल्टअप एरिया 18,430 स्क्वायर फीट है। डॉक्यूमेंट्स से पता चलता है कि यह डील करीब 8.85 लाख रुपये प्रति माह के मंथली किराये पर तय हुई थी।

Credit: AP

​स्टांप ड्यूटी​

इस ट्रांजैक्शन के लिए करीब 3.83 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी चुकाई गई, जबकि रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 50,010 रुपये का भुगतान किया गया।

Credit: AP

​ प्रति स्क्वायर फीट मासिक किराया​

डॉक्यूमेंट्स से पता चलता है कि सौदे के लिए शुरुआती प्रति स्क्वायर फीट मासिक किराया 48 रुपये है, जबकि लेनदेन के लिए 57.19 लाख रुपये सिक्योरिटी जमा की गई है।

Credit: AP

​ऑफिस स्पेस में 37 पार्किंग स्लॉट​

डॉक्यूमेंट्स से यह भी पता चलता है कि ये ऑफिस स्पेस 37 पार्किंग स्लॉट के साथ आता है। लीज की अवधि 9 साल है। सोर्स- सीआरई मैट्रिक्स

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: 1 लीटर डीजल में कितने ग्राम होते हैं, क्या इसके बारे में जानते हैं