भिड़ गए विराट कोहली-गौतम गंभीर, जानें दौलत में कौन किस पर भारी

Kashid Hussain

May 2, 2023

सोमवार को IPL के एक मैच के बाद कोहली और गंभीर भिड़ गए. इसके लिए दोनों पर भारी जुर्माना लगा

Credit: Jio-Cinema/BCCI

दोनों भारत के लिए एक साथ खेले हैं, पर IPL में एक-दूसरे के खिलाफ हैं

Credit: Twitter

दौलत में मामले में कोहली गंभीर से काफी आगे हैं. कोहली कई ब्रांड को एंडॉर्स करते हैं

Credit: Twitter

इन ब्रांड्स में ऑडी इंडिया, बूस्ट एनर्जी ड्रिंक, एडिडास और टोयोटा शामिल हैं

Credit: iStock

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोहली की नेटवर्थ 1038 करोड़ है

Credit: BCCL

2022 में कोहली 61वें हाइएस्ट पेड एथलीट रहे. RCB ने कोहली को इस साल 15 करोड़ में रिटेन किया

Credit: Twitter

गंभीर IPL 2023 में लखनऊ के मेंटोर हैं. उन्हें अपनी पोस्ट के लिए 3.5 करोड़ मिलेंगे

Credit: BCCL

माईनेता के अनुसार गंभीर की संपत्ति 147 करोड़ रु से अधिक है

Credit: BCCL

गंभीर की IPL में बतौर खिलाड़ी लास्ट सैलेरी 2018 में 2.80 करोड़ रु थी

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत के आलीशान ऑफिस, देखने के बाद मन कहेगा काश नौकरी मिल जाए

ऐसी और स्टोरीज देखें