अंबानी परिवार को फिट रखता है ये शख्स, जानें कितनी लेता है फीस​

Kashid Hussain

Jan 17, 2024

​महंगे फिटनेस ट्रेनर​

भारत में कई महंगे फिटनेस ट्रेनर हैं। इनमें विनोद चन्ना काफी फेमस हैं। बहुत से बॉलीवुड सेलिब्रिटी के अलावा कई अरबपति भी उनके क्लाइंट हैं

Credit: BCCL

​मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत​

इनमें मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी शामिल हैं। चन्ना ने अनंत को 108 किलो वजन कम करने में मदद की थी

Credit: BCCL

शेयर बाजार में तबाही

​108 किलो वजन घटाया​

चन्ना की ट्रेनिंग से अनंत ने केवल 18 महीनों में 108 किलो वजन कम किया था

Credit: BCCL

​नीता अंबानी भी चन्ना की क्लाइंट​

अंबानी परिवार में नीता अंबानी भी चन्ना की क्लाइंट हैं। चन्ना एक और अरबपति के पर्सनल ट्रेनर हैं

Credit: BCCL

​कुमार मंगलम बिड़ला​

ये हैं आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला। उनका नाम भी चन्ना की क्लाइंट लिस्ट में शामिल है

Credit: BCCL

​बांद्रा में जिम​

विनोद चन्ना की वेबसाइट के अनुसार बांद्रा में उनका जिम 'VC Fitness' भी है

Credit: BCCL

​करीब 1.5 लाख रु चार्ज​

बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार चन्ना 12 सेशन के करीब 1.5 लाख रु चार्ज करते हैं

Credit: BCCL

​घर पर पर्सनल ट्रेनिंग का चार्ज ​

वहीं चन्ना घर पर पर्सनल ट्रेनिंग के लिए 3.5 से 5 लाख रु तक चार्ज करते हैं। चन्ना ऑनलाइन कोचिंग देकर भी कमाई करते हैं

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बिहार में किस जाति के कितने लोग गरीब, जिन्हें 2-2 लाख देगी नीतीश सरकार

ऐसी और स्टोरीज देखें