10000 करोड़ के मालिक हैं विजय शेखर शर्मा, जानें परिवार में कौन-कौन

Kashid Hussain

Feb 4, 2024

​पेटीएम पेमेंट्स बैंक​

RBI के पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लगाने के बाद पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा भी चर्चा में हैं

Credit: BCCL/Times-Now-Digital

​10000 करोड़ रु के मालिक ​

विजय करीब 10000 करोड़ रु के मालिक हैं। उनका घर ही 82 करोड़ रु का है, जो दिल्ली में गोल्फ लिंक के लुटियंस बंगला जोन में मौजूद है

Credit: BCCL/Times-Now-Digital

5 ट्रिलियन डॉलर की GDP

​मृदुला शर्मा​

2005 में विजय ने मृदुला शर्मा से शादी की, जिन्होंने विजय के बिजनेस करियर के हर फैसले में उनका साथ दिया

Credit: BCCL/Times-Now-Digital

​विजय के पिता​

विजय और मृदुला का एक बेटा है विवान शर्मा। विजय के पिता सुलोम प्रकाश शर्मा एक टीचर थे

Credit: BCCL/Times-Now-Digital

​विजय की मां​

वहीं विजय की मां आशा शर्मा एक हाउसवाइफ रही हैं। विजय ने कॉलेज में पढ़ते हुए ही एक वेबसाइट बनाई थी

Credit: BCCL/Times-Now-Digital

वेबसाइट बेचकर बने करोड़पति

बाद में उन्होंने उस वेबसाइट को 1 मिलियन डॉलर में बेच दिया था, जो आज के हिसाब से 8.3 करोड़ रु बनते हैं

Credit: BCCL/Times-Now-Digital

​संकट में पेटीएम​

2010 में विजय ने पेटीएम की शुरुआत की, जो आज संकट में है

Credit: BCCL/Times-Now-Digital

​वन 97 कम्युनिकेशंस​

पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस की मार्केट कैप 30931 करोड़ रु बची है

Credit: BCCL/Times-Now-Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अमेरिकी धरती पर बनेगा राम मंदिर, जौनपुर का ये किराना कारोबारी करेगा कमाल

ऐसी और स्टोरीज देखें