ये अरबपति कर्मचारियों को दे रहा खाने और शराब का पैसा, वजह छू लेगी दिल

Kashid Hussain

Feb 22, 2024

कर्मचारियों को बेनेफिट​

अकसर कई कंपनियां कर्मचारियों को एंटरटेन या प्रोत्साहित करने के लिए अलग-अलग तरह के बेनेफिट देती हैं

Credit: Verkada/iStock

​कैश रिवार्ड​

फॉर्च्यून के अनुसार अमेरिका की Verkada ने कर्मचारियों को मेल-जोल बढ़ाने और अधिक सोशल बनने के लिए कैश रिवार्ड देने का ऐलान किया है

Credit: Verkada/iStock

शेयर बाजार LIVE

​ क्लाउड-बेस्ड सिक्योरिटी फर्म​

Verkada एक क्लाउड-बेस्ड सिक्योरिटी फर्म है, जिसकी वैल्यू 29000 करोड़ रु से अधिक है। इसके सीईओ फिलिप कालिसजान हैं

Credit: Verkada/iStock

​फूड और ड्रिंक​

कंपनी ने 3-3-3 प्रोग्राम शुरू किया है, जिसके तहत 3 या इससे ज्यादा कर्मचारी हर हफ्ते 1 या दो बार ''फूड और ड्रिंक'' के लिए जा सकते हैं

Credit: Verkada/iStock

​2500 रु तक मिलेंगे​

उनकी आउटिंग का खर्च कंपनी उठाएगी। कर्मचारियों को कंपनी से 2500 रु तक मिलेंगे

Credit: Verkada/iStock

​क्या है आइडिया​

इस बेनेफिट के पीछे आइडिया है कि 3 या इससे ज्यादा लोग बाहर जाएंगे और एक साथ घूमेंगे तो काम से जुड़ी चीजों पर भी बात करेंगे

Credit: Verkada/iStock

​कंपनी को फायदा ​

कालिसजान के अनुसार उनकी इस बातचीत से कंपनी को फायदा होगा

Credit: Verkada/iStock

​इजाजत लेने की आवश्यकता नहीं​

खास बात यह है कि कर्मचारियों को बाहर घूमने जाने के लिए किसी भी तरह की इजाजत लेने की आवश्यकता नहीं है

Credit: Verkada/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अरबपति हैं T-Series वाले गुलशन कुमार की बहू, क्या तोड़ रही हैं नाता !

ऐसी और स्टोरीज देखें