पाकिस्तान में इतनी है सब्जियों और फलों की कीमत, जानकर छूट जाएंगे पसीने
Ramanuj Singh
Mar 11, 2024
रमजान आते ही पाकिस्तान में सब्जियों और फलों के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं।
Credit: istock
आलू की कीमत अब 80 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है, जो पहले 50 रुपए थी।
Credit: istock
प्याज की कीमत 150 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 300 रुपए तक पहुंच गई है।
Credit: istock
हरी मिर्च अब 200 रुपए से बढ़कर 320 रुपए प्रति किलो बिक रही है।
Credit: istock
शिमला मिर्च की कीमत दोगुनी होकर 400 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है।
Credit: istock
पत्तागोभी 80-100 रुपए से बढ़कर 150 रुपए प्रति किलो हो गई है।
Credit: istock
फलों में खरबूजे की कीमत अब 100-120 रुपए की तुलना में 150-200 रुपए है।
Credit: istock
लाल सुनहरे सेब 350-400 रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं।
Credit: istock
छोटे आकार के केले 80 रुपए से बढ़कर 120 रुपए प्रति दर्जन हो गए हैं।
Credit: istock
अच्छे और बड़े केले अब 200 रुपए प्रति दर्जन बिक रहे हैं, जो पहले 120-150 रुपए थे।
Credit: istock
अमरूद की खुदरा कीमत 150-200 रुपए प्रति किलो है।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: 170 की पेस्ट्री पर 121 रु टैक्स, बिल देख समझ जाएंगे होम डिलीवरी की लूट
ऐसी और स्टोरीज देखें