Vande Bharat Train: जानें रूट, टिकट की कीमत और सबकुछ

Medha Chawla

Nov 11, 2022

देश की पांचवीं वंदे भारत ट्रेन

दक्षिण भारत को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल गई है। 11 नवंबर को प्रधानमंत्री Narendra Modi ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Credit: ANI

क्या होगा ट्रेन का रूट?

यह Vande Bharat Train मैसूर और चेन्नई के बीच दूरी तय करेगी। इससे यात्रा कम समय में पूरी होगी।

Credit: ANI

ट्रेन में कई सुविधाएं

इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ट्रेन के सभी कोच में ऑटोमेटिक दरवाजे हैं।

Credit: Twitter

यात्रियों को मिलेंगी खास सर्विस

इसके अलावा GPS आधारित सूचना तंत्र, WiFi और आरामदायक सीट भी लगी हैं। यात्रियों को नई सुविधाओं, रफ्तार और तकनीक का नया अनुभव होगा।

Credit: Twitter

कितनी होगी ट्रेन की स्पीड?

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। ट्रेन अगर सबसे ज्यादा स्पीड के साथ चलती है तो यह बेंगलुरू से मात्र तीन घंटे में चेन्नई पहुंचेगी।

Credit: Twitter

ये होगा ट्रेन का रूट

Vande Bharat Train Route चेन्नई से मैसुरु ट्रेन नंबर 20607 चेन्नई रेलवे स्टेशन से 5 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी, 10.20 मिनट पर बेंगलुरु सिटी जंक्शन पहुंचेगी। 19 बजकर 30 मिनट पर यह चेन्नई पहुंचेगी।

Credit: BCCL

कितने की होगी ट्रेन टिकट?

Vande Bharat Train Ticket Price शताब्दी के किराए से लगभग 39 फीसदी ज्यादा हो सकता है। 'इकोनॉमी क्लास' की टिकट 921 रुपये, 'एग्जीक्यूटिव क्लास' की टिकट 1,880 रुपये की हो सकती है।

Credit: Twitter

फिलहाल ये चलती हैं ट्रेनें

अब तक बेंगलुरु और चेन्नई के बीच जो एक्सप्रेस ट्रेनें चलती थीं उनमें शताब्दी एक्सप्रेस, वृंदावन एक्सप्रेस, डबल डेकर, गुवाहाटी एक्सप्रेस, आदि शामिल हैं।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: देश में 14 दिसंबर तक होंगी 32 लाख 'शादियां', खर्च होंगे इतने ₹

ऐसी और स्टोरीज देखें