गलत पार्किंग के लिए पहले भरते हैं 200 करोड़, फिर कमा लेते हैं 7.5 लाख करोड़

Kashid Hussain

Mar 7, 2024

​पार्किंग स्पेस​

अगर आप किसी ऐसी जगह गाड़ी पार्क कर दें जो पार्किंग स्पेस नहीं है तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है

Credit: iStock

​​सैकड़ों करोड़ रु का फाइन​

मगर एक कंपनी ऐसी है, जो हर साल सैकड़ों करोड़ रु सिर्फ इसलिए भरती है क्योंकि उसके ड्राइवर जानबूझकर गलत जगह ट्रक पार्क करते हैं

Credit: iStock

M&M का शेयर टूटा

​यूनाइटेड पार्सल सर्विस​

अमेरिका की यूनाइटेड पार्सल सर्विस दुनिया की सबसे बड़ी पार्सल सर्विस कंपनियों में से एक है। इसकी सीईओ Carol B. Tomé हैं

Credit: iStock

​कहीं भी ट्रक पार्क कर देते हैं​

यूपीएस के ड्राइवर पार्सल पहुंचाते समय कहीं भी ट्रक पार्क कर देते हैं, क्योंकि अगर वे पार्किंग स्पेस ढूंढ़ें तो कंपनी को समय, फ्यूल और लेबर पर अधिक खर्च करना होगा

Credit: iStock

​करीब 190 करोड़ रु का भुगतान ​

ट्रांसग्लोबल एक्सप्रेस पोर्टल के अनुसार यूपीएस ने 2019 में 348,890 उल्लंघनों के लिए करीब 190 करोड़ रु का भुगतान किया

Credit: iStock

​ रेवेन्यू बहुत अधिक​

कंपनी सालाना करीब 200 करोड़ रु सिर्फ गलत पार्किंग के लिए फाइन के तौर पर भरती है, मगर इसका रेवेन्यू बहुत अधिक रहता है

Credit: iStock

​23174 करोड़ रु का प्रॉफिट​

यूपीएस की वेबसाइट के अनुसार इसने 2023 में 7.53 लाख करोड़ रु की कमाई की। 2023 की चौथी तिमाही में इसे 23174 करोड़ रु का प्रॉफिट हुआ

Credit: iStock

​एक सदी से भी पुरानी कंपनी​

यूपीएस एक सदी से भी पुरानी कंपनी है। इसे 1907 में James E. Casey ने शुरू किया था

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तान में कितना है 1 किलो मटन का रेट, भारत के मुकाबले इतना

ऐसी और स्टोरीज देखें