Feb 5, 2024

137 साल से लोगों का चेहरा चमका रही ये क्रीम, कभी इलाज के लिए होता था यूज

Ashish Kushwaha

​1947 से भारत में बिक रहे​

पॉन्ड्स के पाउडर, क्रीम 1947 से भारत में बिक रहे हैं, फिर यूनिलीवर ने 1986 में पॉन्ड्स का अधिग्रहण किया।

Credit: Twitter

​दवा के रूप में पॉन्ड्स क्रीम बनी​

थेरॉन टी. पॉन्ड एक वैज्ञानिक ने सबसे पहले अमेरिका में दवा के रूप में पॉन्ड्स क्रीम बनाई।

Credit: Twitter

छोटे घावों के इलाज में होता था यूज

उन्होंने विच हेजल से औषधीय चाय निकालकर छोटे घावों और अन्य बीमारियों का इलाज करना सीखा।

Credit: Twitter

​पॉन्ड्स हीलिंग नाम के विज्ञापन से हुई फेमस​

पॉन्ड्स ने 1886 में पॉन्ड्स हीलिंग नाम से विज्ञापन देना शुरू किया और 1910 तक जारी रखा।

Credit: Twitter

​पॉन्ड्स की कोल्ड क्रीम और वैनिशिंग क्रीम​

बीसवीं सदी में पॉन्ड्स के कोल्ड क्रीम और वैनिशिंग क्रीम ने चेहरे की देखभाल के सेगमेंट में एंट्री की और मेकअप सामान बेचने वाली कंपनी बनी।

Credit: Twitter

1914 में पॉन्ड्स कोल्ड क्रीम और वैनिशिंग क्रीम पेश की​

पॉन्ड्स ने 1886 में पॉन्ड्स अर्क और 1914 में पॉन्ड्स कोल्ड क्रीम और वैनिशिंग क्रीम पेश की, जो दोनों मेकअप के आईकन बन गए।

Credit: Twitter

​पॉन्ड्स की पेरेंट कंपनी​

पॉन्ड्स की पेरेंट कंपनी यूनिलीवर है जिसका मुख्यालय लंदन में है।

Credit: Twitter

पॉन्ड के कंपटीटर

पॉन्ड के कुछ टॉप कंपटीटर में डव, निवेआ, गार्नियर, लक्मे, ओले, डाबर, इमामी आदि शामिल है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: पाकिस्तान में कितना है 1 किलो चिकन का रेट, भारत से महंगा या सस्ता