Oct 3, 2022
हर एक नागरिक के लिए Aadhaar card सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है। बैंक अकाउंट खोलने से लेकर इनकम टैक्स भरने तक, आधार जरूरी है।
Credit: iStock
अगर आपको यह पता चले कि आपका आधार कार्ड नकली है, तो क्या होगा? घबराने की जरूरत नहीं, आप आसानी से इसे चेक कर सकते हैं।
Credit: BCCL
आपका आधार कार्ड असली है या नहीं, यह जानने के लिए सबसे पहले UIDAI पोर्टल पर 'My Aadhaar' टैब पर क्लिक करें।
Credit: BCCL
यहां ड्रॉप डाउन मेनू से, आधार सर्विस के तहत 'Verify an Aadhaar number' पर क्लिक करें।
Credit: iStock
अब अपना 12 अंकों वाला आधार नंबर दर्ज करें और कैप्चा वेरिफिकेशन करें। इसके बाद Proceed to Verify पर क्लिक कर दें।
Credit: iStock
अगर दर्ज किया गया आधार नंबर मान्य होगा, तो एक नए पेज पर आपको आधार कार्ड नंबर के साथ-साथ उम्र, लिंग और राज्य जैसी जानकारी दिखाई देगी।
Credit: iStock
पेज में लिखा होगा कि इसे पहले जारी किया गया था। वहीं, अगर कार्ड कभी जारी नहीं किया गया, तो समझ जाए कि आपका आधार नकली है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More