अमेरिका में कितना होता है रेल का किराया, भारत से महंगा या सस्ता

Kashid Hussain

Dec 2, 2023

​ट्रेन टिकट की कीमत​

भारत की ही तरह अमेरिका में भी कई चीजों के आधार पर ट्रेन टिकट की कीमत तय होती है

Credit: Time-Out

​जनरल और लग्जरी कैटेगरी​

इनमें जनरल और लग्जरी कैटेगरी, यात्रा की दूरी, सफर में कितने जोन और स्टेशन पड़ेंगे, ये सब शामिल हैं

Credit: Time-Out

​अमेरिका की नेशनल रेल कंपनी​

अमेरिका की नेशनल रेल कंपनी है Amtrak, जिसका वास्तविक नाम है नेशनल रेलरोड पैसेंजर कॉरपोरेशन

Credit: Time-Out

देश का जीडीपी डेटा

​ट्रि-रेल में वन-वे का किराया ​

एमट्रैक की ट्रि-रेल में वन-वे का किराया 416 रु से 728 रु है। 114.1 किमी लंबी ट्रि-रेल वहां की लोकल ट्रेन है। छूट के साथ ट्रि-रेल का किराया 208 रु से 353 रु है

Credit: Time-Out

किन लोगों को मिलती है छूट ​

जिन लोगों को ये छूट मिल सकती है, उनमें छात्र, सेना के जवान, सीनियर सिटीजन, विक्लांग आदि शामिल हैं

Credit: Time-Out

​क्रॉस-कंट्री रेल टिकट ​

एमट्रैक का क्रॉस-कंट्री रेल टिकट करीब 20000 रु और तट से किसी तट तक (कॉस्ट-टू-कॉस्ट) का चार्ज करीब 16500 रु से शुरू होता है

Credit: Time-Out

​ट्रेन में कार ले जाने की सुविधा​

यदि आप अपनी कार ट्रेन में ले जाना चाहें तो इसके लिए टिकट का रेट करीब 8300 रु से शुरू होगा। किराया डॉलर से रुपये में कंवर्ट किया गया है

Credit: Time-Out

​Hickory Creek Car​

यूएसए की लग्जरी ट्रेनों में Hickory Creek Car शामिल है, जिसका शुरुआती किराया 20 हजार से अधिक है

Credit: Time-Out

​The Bourbon Excursion​

The Bourbon Excursion में किराया 11500 रु और Napa Valley Wine Train करीब 21 हजार रु से शुरू है

Credit: Time-Out

​किराया भारत से काफी अधिक​

लग्जरी ट्रेनों के अलावा क्रॉस-कंट्री ट्रेन भारत की राजधानी और एक्सप्रेस जैसी हैं। कैटेगरी के लिहाज से देखें तो यूएसए की ट्रि-रेल से लेकर बाकी ट्रेनों का किराया भारत से काफी अधिक है

Credit: Time-Out

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया की सबसे महंगी यॉट, डायनासोर की हड्डी, उल्कापिंड और 1 लाख किलो गोल्ड से है बनी

ऐसी और स्टोरीज देखें