500 के नोट पर लिखी होती हैं कितनी भाषाएं, शायद ही कोई बता पाए
Kashid Hussain
May 31, 2023
आरबीआई की नई रिपोर्ट के मुताबिक 2022-23 में 500 रु के 91110 नकली नोट मिले
Credit: iStock
500 रु के नकली नोट की पहचान करने के कई तरीके हैं
Credit: iStock
इनमें से एक है भाषाएं। आप भाषाओं के जरिए असली-नकली नोट की पहचान कर सकते हैं
Credit: iStock
आपको पता होना चाहिए कि 500 के नोट पर कितनी और कौन-कौन सी भाषाएं होती हैं
Credit: BCCL
ICICI में बदलें 2000 के नोट
बाकी नोटों की तरह 500 के नोट पर कुल 17 भाषाओं में इसकी वैल्यू यानी 500 रुपये लिखा होता है
Credit: iStock
इनमें हिंदी-इंग्लिश के अलावा 15 अनुसूचित भाषाएं शामिल हैं
Credit: BCCL
हिंदी-इंग्लिश के अलावा आपको नोट पर असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़ और कश्मीरी भाषा दिखेगी
Credit: iStock
साथ ही कोंकणी, मलयालम, मराठी, नेपाली और उड़िया भाषा में 500 रु लिखा होता है
Credit: iStock
वहीं नोट पर पंजाबी, संस्कृत, तमिल, तेलुगु और उर्दू में भी 500 रुपये लिखा होता है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: सिगरेट पीना समझते हैं कूल, तो हैं फूल; इन अरबपतियों ने कभी नहीं की स्मोकिंग
ऐसी और स्टोरीज देखें