Dec 10, 2023
शादियों का सीजन चल रहा है और इस समय वेडिंग प्लान कंपनियों की मौज होती है। देश में कई बजट और लग्जरी वेडिंग प्लान कंपनियां हैं
Credit: iStock
Wedniksha की शुरुआती फीस 15 लाख है। ये गेस्ट मैनेजमेंट से डेकोरेशन और पटाखों तक का इंतजाम करती है। 2014 में शुरू हुई कंपनी के फाउंडर हैं भवनेश साहनी
Credit: iStock
कंपनी ने हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद हिंदुजा के बेटे संजय की शादी मैनेज की थी, जिस पर 150 करोड़ खर्च हुए। सोनम कपूर की वेडिंग प्लानर भी Wedniksha ही थी
Credit: Times Now Digital
इनमें द शादी वाइब्स का चार्ज 2.5 से 4 लाख तक है। ये जिन शहरों में सर्विस देती है, उनमें उदयपुर, जोधपुर और जयपुर शामिल हैं। इसके फाउंडर हैं अमन गोयल
Credit: iStock
कंपनी की सर्विसेज में लोकेशन, थीम, डेस्टिनेशंस वेडिंग, स्टाइलिंग और मेकअप, एंटरटेनमेंट, कैटरिंग/बारटेंडिंग और वीडियो/फोटोग्राफी शामिल हैं
Credit: iStock
बीएमपी वेडिंग 4 से 6 लाख तक चार्ज करती है। ये देश के अलावा मस्कट, टस्कनी, क्रोएशिया, दुबई, तुर्की, बाली, ग्रीस और इटली में भी वेडिंग प्लान करती है
Credit: iStock
ये कंपनी फूड एंड बेवरेज मैनेजमेंट, हॉस्पिटैलिटी और लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट भी संभालती है। लिस्ट में शादी स्क्वैड भी शामिल है
Credit: iStock
शादी स्क्वैड का शुरुआती चार्ज 20 लाख है। इस कंपनी ने विराट-अनुष्का, वरुण धवन-नताशा की शादी के अलावा प्रियंका चोपड़ा की सगाई भी प्लान की है
Credit: Twitter
शादी स्क्वाड की शुरुआत 2015 में टीना थारवानी, सौरभ मल्होत्रा और मनोज मित्रा ने की थी, जो बेहद कम समय में सफल एंटरप्रेन्योर बन गए
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स