ये हैं देश के टॉप वेडिंग प्लानर, मुंह मांगी कीमत में अमीरों की कराते हैं शादी

Kashid Hussain

Dec 10, 2023

​वेडिंग प्लान कंपनियां ​

शादियों का सीजन चल रहा है और इस समय वेडिंग प्लान कंपनियों की मौज होती है। देश में कई बजट और लग्जरी वेडिंग प्लान कंपनियां हैं

Credit: iStock

​Wedniksha के फाउंडर ​

Wedniksha की शुरुआती फीस 15 लाख है। ये गेस्ट मैनेजमेंट से डेकोरेशन और पटाखों तक का इंतजाम करती है। 2014 में शुरू हुई कंपनी के फाउंडर हैं भवनेश साहनी

Credit: iStock

​हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन के बेटे ​

कंपनी ने हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद हिंदुजा के बेटे संजय की शादी मैनेज की थी, जिस पर 150 करोड़ खर्च हुए। सोनम कपूर की वेडिंग प्लानर भी Wedniksha ही थी

Credit: Times Now Digital

केएफसी देगी 1 लाख जॉब्स

​द शादी वाइब्स के फाउंडर​

इनमें द शादी वाइब्स का चार्ज 2.5 से 4 लाख तक है। ये जिन शहरों में सर्विस देती है, उनमें उदयपुर, जोधपुर और जयपुर शामिल हैं। इसके फाउंडर हैं अमन गोयल

Credit: iStock

कंपनी की सर्विसेज

कंपनी की सर्विसेज में लोकेशन, थीम, डेस्टिनेशंस वेडिंग, स्टाइलिंग और मेकअप, एंटरटेनमेंट, कैटरिंग/बारटेंडिंग और वीडियो/फोटोग्राफी शामिल हैं

Credit: iStock

​बीएमपी वेडिंग का चार्ज​

बीएमपी वेडिंग 4 से 6 लाख तक चार्ज करती है। ये देश के अलावा मस्कट, टस्कनी, क्रोएशिया, दुबई, तुर्की, बाली, ग्रीस और इटली में भी वेडिंग प्लान करती है

Credit: iStock

​शादी स्क्वैड भी शामिल​

ये कंपनी फूड एंड बेवरेज मैनेजमेंट, हॉस्पिटैलिटी और लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट भी संभालती है। लिस्ट में शादी स्क्वैड भी शामिल है

Credit: iStock

​शुरुआती चार्ज 20 लाख​

शादी स्क्वैड का शुरुआती चार्ज 20 लाख है। इस कंपनी ने विराट-अनुष्का, वरुण धवन-नताशा की शादी के अलावा प्रियंका चोपड़ा की सगाई भी प्लान की है

Credit: Twitter

​कम समय में सफल एंटरप्रेन्योर​

शादी स्क्वाड की शुरुआत 2015 में टीना थारवानी, सौरभ मल्होत्रा और मनोज मित्रा ने की थी, जो बेहद कम समय में सफल एंटरप्रेन्योर बन गए

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 50 हजार करोड़ की होगी नई अयोध्या, दुनिया में सबसे अनूठी

ऐसी और स्टोरीज देखें