​लेडी फिंगर के उत्पादन में यूपी नहीं, इन राज्यों का जलवा, नहीं होगा यकीन

Ramanuj Singh

Apr 19, 2024

​नंबर 1 गुजरात​

लेडी फिंगर यानी भिंडी के उत्पादन में गुजरात पहले नंबर है, यहां एक साल में 1,019.42 हजार टन उत्पादन होता है, जो पूरे देश का 15.89 प्रतिशत है।

Credit: Canva

​नंबर 2 पर पश्चिम बंगाल​

लेडी फिंगर यानी भिंडी के उत्पादन में पश्चिम बंगाल दूसरे नंबर पर है, यहां एक साल में 893.96 हजार टन उत्पादन होता है, जो पूरे देश का 13.93 प्रतिशत है।

Credit: Canva

​नंबर तीन पर बिहार​

लेडी फिंगर यानी भिंडी के उत्पादन में बिहार तीसरे नंबर पर है, यहां एक साल में 794.10 हजार टन उत्पादन होता है, जो पूरे देश का 12.38 प्रतिशत है।

Credit: Canva

​नंबर चार पर मध्य प्रदेश​

लेडी फिंगर यानी भिंडी के उत्पादन में मध्य प्रदेश चौथे नंबर पर है, यहां एक साल में 754.09 हजार टन उत्पादन होता है, जो पूरे देश का 11.75 प्रतिशत है।

Credit: Canva

​नंबर पांच पर ओडिशा​

लेडी फिंगर यानी भिंडी के उत्पादन में ओडिशा पांचवें नंबर पर है, यहां एक साल में 662.64 हजार टन उत्पादन होता है, जो पूरे देश का 10.33 प्रतिशत है।

Credit: Canva

​नंबर छह पर छत्तीसगढ़​

लेडी फिंगर यानी भिंडी के उत्पादन में छत्तीसगढ़ छठे नंबर पर है, यहां एक साल में 357.07 हजार टन उत्पादन होता है, जो पूरे देश का 5.57 प्रतिशत है।

Credit: Canva

​नंबर सात पर उत्तर प्रदेश​

लेडी फिंगर यानी भिंडी के उत्पादन में उत्तर प्रदेश सातवें नंबर पर है, यहां एक साल में 335.86 हजार टन उत्पादन होता है, जो पूरे देश का 5.23 प्रतिशत है।

Credit: Canva

​नंबर आठ पर आंध्र प्रदेश​

लेडी फिंगर यानी भिंडी के उत्पादन में आंध्र प्रदेश आठवें नंबर पर है, यहां एक साल में 219.26 हजार टन उत्पादन होता है, जो पूरे देश का 3.42 प्रतिशत है।

Credit: Canva

​नंबर नौ पर तमिलनाडु​

लेडी फिंगर यानी भिंडी के उत्पादन में तमिलनाडु नौवें नंबर पर है, यहां एक साल में 208.25 हजार टन उत्पादन होता है, जो पूरे देश का 3.25 प्रतिशत है।

Credit: Canva

​नंबर दस पर असम​

लेडी फिंगर यानी भिंडी के उत्पादन में असम दसवें नंबर पर है, यहां एक साल में 200.99 हजार टन उत्पादन होता है, जो पूरे देश का 3.13 प्रतिशत है। (डेटा सोर्स- NHB, 2021-22)

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन तरीकों से दीपिका ने बना लिए 500 करोड़, काम ऐसा कि ईशा अंबानी भी फिदा

ऐसी और स्टोरीज देखें