Sep 28, 2024

किराना का सामान बेच कर रही अरबों की कमाई, जानें टॉप पर कौन

Ashish Kushwaha

​ किराना सामान बेचने वाली कंपनी​

हम आपको फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG ) या किराना सामान बेचने वाली कंपनी के बारे में बताएंगे जिन्होंने ज्यादातर किराने का सामान बेचकर सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई हैं।

Credit: iStock

​ हिंदुस्तान यूनिलीवर ​

इनमें सबसे पहला नाम हिंदुस्तान यूनिलीवर है। इसका मार्केट कैप 6.97 लाख करोड़ रुपये है, जो कि FMCG कंपनी की सबसे बड़ी कंपनी है।

Credit: iStock

​हिंदुस्तान यूनिलीवर के फेमस ब्रांड ​

हिंदुस्तान यूनिलीवर के फेमस ब्रांड में लाइफबॉय, लक्स, सनसिल्क, क्लिनिक प्लस, डव, लैक्मे, पॉन्ड्स और क्लोजअप शामिल हैं।

Credit: iStock

​ITC​

दूसरा नाम ITC है, इसके फेमस ब्रांड में आशीर्वाद आटा, बिगों आदि शामिल है। इसका मार्केट कैप 6.53 लाख करोड़ रुपये है।

Credit: iStock

​नेस्ले इंडिया​

तीसरा नाम नेस्ले इंडिया है जिसका मार्केट कैप 2.65 लाख करोड़ रुपये है।

Credit: iStock

​नेस्ले इंडिया के फेमस ब्रांड ​

नेस्ले इंडिया के फेमस ब्रांड में Nescafé, KitKat, Nespresso, Maggi शामिल हैं।

Credit: iStock

​वरुण बेवरेज का मार्केट कैप​

चौथा वरुण बेवरेज है जिसका मार्केट कैप 1.97 लाख करोड़ रुपये है। मार्केट कैप सोर्स- BSE

Credit: iStock

​वरूण बेवरेज के फेमस ब्रांड​

वरूण बेवरेज के फेमस ब्रांड में पेप्सी, पेप्सी ब्लैक, माउंटेन ड्यू, स्टिंग, सेवन-अप, मिरिंडा ऑरेंज, सेवन-अप निम्बूज मसाला सोडा, एवरवेस शामिल हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: 2025 में इतनी बड़ी छलांग लगाएगी भारत की इकोनॉमी, चीन भी होगा पीछे