Jun 9, 2024
भारतीय कंपनी MRF को दुनिया की टॉप क्रिकेट बैट कंपनियों में से एक माना जाता है।
Credit: Twitter
MRF के बैट को विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर जैसे महारथी को यूज और स्पॉन्सर करते देखा गया है।
Credit: Twitter
कूकाबुरा एक ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स कंपनी है जो कि क्रिकेट और फील्ड हॉकी की किट बनाने का काम करती है।
Credit: Twitter
सरीन स्पोर्ट्स इंडस्ट्रीज अपने सनरिज और टीओएन दो पॉपुलर बल्लों के मॉडलों के लिए मशहूर है ।
Credit: Twitter
इसे दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा जैसे बल्लेबाज द्वारा स्पॉन्सर करते हुए देखा गया है।
Credit: Twitter
सैनस्पेरियल ग्रीनलैंड्स (एसजी) आजादी के पहले 1931 में सियालकोट में दो भाइयों केदारनाथ और द्वारकानाथ आनंद ने शुरू की थी।
Credit: Twitter
इस बैट से हार्दिक पांड्या शेन वॉटसन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत जैसे क्रिकेटरों को खेलते और स्पॉन्सर करते हुए देखा गया है।
Credit: Twitter
स्पार्टन स्पोर्ट्स एक आस्ट्रेलियाई स्पोर्टस किट बनाने वाली कंपनी है जो क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल जैसे कई खेलों के लिए प्रोडक्ट बनाती है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More