इन 5 कंपनियों के ट्रैक्टर चलाते हैं किसान, हर 10 में से 9 इनके

Kashid Hussain

Feb 21, 2024

​भारतीय कंपनियों ने कुल 88671 ट्रैक्टर बेचे​

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अनुसार जनवरी 2024 में निर्यात समेत भारतीय कंपनियों ने कुल 88671 ट्रैक्टर बेचे

Credit: iStock/BCCL

महिंद्रा, टैफे, एस्कॉर्ट्स, सोनालिका और जॉन डीरे

भारत में 5 कंपनियों की ट्रैक्टर की मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स में काफी अधिक हिस्सेदारी है। इनमें महिंद्रा, टैफे, एस्कॉर्ट्स, सोनालिका और जॉन डीरे शामिल हैं

Credit: iStock/BCCL

LIC देगी डिविडेंड

​90% से अधिक मार्केट शेयर ​

इन 5 कंपनियों का घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 90% से अधिक मार्केट शेयर है। इनमें पहले नंबर पर है महिंद्रा एंड महिंद्रा

Credit: iStock/BCCL

​महिंद्रा का मार्केट शेयर​

ट्रैक्टर जंक्शन की रिपोर्ट के अनुसार जनवरी 2024 में देश में 22972 ट्रैक्टर बेचकर महिंद्रा का मार्केट शेयर 41.32% रहा

Credit: iStock/BCCL

​टैफे ग्रुप दूसरे नंबर पर रहा​

वहीं टैफे ग्रुप दूसरे नंबर पर रहा। इसने 9453 ट्रैक्टर बेचे। इसका मार्केट शेयर 17.01% रहा

Credit: iStock/BCCL

​सोनालिका का मार्केट शेयर​

जनवरी 2024 में देश में 7158 ट्रैक्टर बेचकर सोनालिका का मार्केट शेयर 12.88% रहा

Credit: iStock/BCCL

​एस्कॉर्ट्स का मार्केट शेयर​

एस्कॉर्ट्स ने 5817 ट्रैक्टर बेचकर 10.46% और जॉन डीरे ने 5454 ट्रैक्टर बेचकर 9.81% मार्केट शेयर हासिल किया

Credit: iStock/BCCL

2023 में कौन था टॉप पर

बता दें कि जनवरी 2023 में भी यही 5 कंपनियां ही ट्रैक्टर सेल्स के लिहाज से टॉप 5 में रही थीं

Credit: iStock/BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन देशों में चलती है 'पॉलीमर करेंसी', कागज के नोटों से दोगुनी लाइफ

ऐसी और स्टोरीज देखें