Oct 15, 2024
भारत और कनाडा के बीच तनाव (Canada-India Tensions) जोर पकड़ रहा है।
Credit: Twitter
दोनों देशों की बीच जारी टेंशन का असर बिजनेस सेक्टर पर भी पड़ता है।
Credit: Twitter
कई भारतीय बिजनेसमैन ऐसे हैं जिनका कनाडा में बड़ा कारोबार है। हम ऐसे ही कनाडा के 5 भारतीय मूल के बिजनेसमैन के बारे में जानेंगे।
Credit: Twitter
वी. प्रेम बाट्सा टोरंटो बेस्ड फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर फर्म फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स (Fairfax Financial Holdings) के मालिक हैं। उनकी नेटवर्थ 2 बिलियन डॉलर यानी करीब 16,800 करोड़ रुपये है। सोर्स-फोर्ब्स
Credit: Twitter
74 वर्षीय बिल मल्होत्रा रियल कनाडाई एस्टेट सेक्टर का बड़ा नाम हैं और इनकी नेटवर्थ 2.1 अरब डॉलर या करीब 17,640 करोड़ रुपये है।
Credit: Twitter
अपूर्व मेहता, सैन फ्रांसिस्को बेस्ट ग्रॉसरी डिलीवरी फर्म इंस्टाकार्ट के फाउंडर और पूर्व सीईओ हैं। इनकी नेटवर्थ 1.2 अरब डॉलर या करीब 10080 करोड़ रुपये है।
Credit: Twitter
कनाडा में फार्मा सेक्टर का बड़ा नाम रमेश चोटाई है, जो कि Bromed Pharmaceuticals के चेयरमैन हैं। उन्हें कनाडा में प्रवासी भारतीय सम्मान से भी नवाजा जा चुका है।
Credit: Twitter
स्टीव गुप्ता कनाडा की सबसे बड़ी होटल चेन के मालिक है और उनके होटल ब्रांड्स में हिल्टन, मैरिएट और स्टारवुड शामिल हैं। Steve Gupta की नेटवर्थ करीब 400 मिलियन डॉलर (करीब 3360 करोड़ रु) है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More