Jun 20, 2024
साल 2024 में टाटा समूह की 'इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड' (IHCL) यानी ताज ग्रुप को दुनिया का सबसे मजबूत होटल ब्रांड चुना गया है।
Credit: Canva/BCCL-Representative-Image
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा होटल ब्रांड रेनेसां होटल्स (Renaissance Hotels) है। यह होटल सीरीज अमेरिका का है।
Credit: Canva/BCCL-Representative-Image
डबल ट्री (Double Tree) एक अमेरिकी होटल सीरीज है जिसका मैनेजमेंट हिल्टन वर्ल्डवाइड द्वारा किया जाता है। डबल ट्री 2007 से 2015 तक कमरों की संख्या के हिसाब से सबसे तेजी से बढ़ने वाला हिल्टन ब्रांड रहा है।
Credit: Canva/BCCL-Representative-Image
एम्बेसी सुइट्स (Embassy Suites) दुनिया का चौथा सबसे मजबूत होटल ब्रांड है। यह होटल सीरीज अमेरिका का है।
Credit: Canva/BCCL-Representative-Image
मैरियट (Marriott) दुनिया का पांचवां सबसे मजबूत होटल ब्रांड है। मैरियट होटल्स एंड रिसॉर्ट्स बेथेस्डा, मैरीलैंड में स्थित मैरियट इंटरनेशनल का सर्विस होटल और रिसॉर्ट्स का ब्रांड है। यह होटल सीरीज अमेरिका का है।
Credit: Canva/BCCL-Representative-Image
दुनिया के सबसे मजबूत होटल ब्रांड में छठे स्थान पर चीन का हैंटिंग होटल (Hanting Hotel) है।
Credit: Canva/BCCL-Representative-Image
दुनिया के सबसे मजबूत होटल ब्रांड में सातवें स्थान पर चीन का जेआई होटल (JI Hotel) है।
Credit: Canva/BCCL-Representative-Image
दुनिया के सबसे मजबूत होटल ब्रांड में आठवें स्थान पर चीन का हिल्टन होटल (Hilton Hotel) है।
Credit: Canva/BCCL-Representative-Image
दुनिया के सबसे मजबूत होटल ब्रांड में नौवें स्थान पर हांगकांग का शांगरी-ला होटल ( Shangri-La Hotel) है।
Credit: Canva/BCCL-Representative-Image
दुनिया के सबसे मजबूत होटल ब्रांड में 10वें पायदान पर स्वीडन का स्कैंडिक होटल (Scandic Hotels) ब्रांड है। (डेटा सोर्स-World Of Statistics के मुताबिक Brand Finance की रिपोर्ट)
Credit: Canva/BCCL-Representative-Image
Thanks For Reading!
Find out More