Dec 22, 2023

ये हैं दुनिया के 10 सबसे अमीर देश, जानिए भारत और चीन कितने नंबर पर

Ramanuj Singh

​पहले नंबर पर अमेरिका (USA)

दुनिया का सबसे अमीर देश यूनाइडेट स्टेट ऑफ अमेरिका (USA) है। इस देश की GDP 23 ट्रिलियन यूएस डॉलर से भी अधिक है। इसी वजह से यूएसए 10 अमीर देशों की लिस्ट में पहले नंबर पर है।

Credit: commons-wikimedia

​दूसरे नंबर पर चीन​

चीन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। चीन की GDP 17.73 ट्रिलियन यूएस डॉलर है।

Credit: commons-wikimedia

​तीसरे नंबर पर जापान​

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जापान है। जापान की GDP 4.94 ट्रिलियन यूएस डॉलर है।

Credit: commons-wikimedia

​चौथे नंबर पर जर्मनी​

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर जर्मनी है। जर्मनी की GDP 4.26 ट्रिलियन यूएस डॉलर है।

Credit: commons-wikimedia

​पांचवें नंबर पर भारत​

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर भारत है। भारत की GDP 3.18 ट्रिलियन यूएस डॉलर है।

Credit: commons-wikimedia

​छठे नंबर पर ब्रिटेन​

इस लिस्ट में छठे नंबर पर यूके है। यूनाइटेड किंगडम (यूके) यानी ब्रिटेन की GDP 3.13 ट्रिलियन यूएस डॉलर है।

Credit: commons-wikimedia

​सातवें नंबर पर फ्रांस​

इस लिस्ट में सातवें नंबर पर फ्रांस है। फ्रांस की GDP 2.96 ट्रिलियन यूएस डॉलर है।

Credit: commons-wikimedia

​आठवें नंबर पर इटली​

इस लिस्ट में आठवें नंबर पर इटली है। इटली की GDP 2.11 ट्रिलियन यूएस डॉलर है।

Credit: commons-wikimedia

​नौवें नंबर पर कनाडा​

इस लिस्ट में नौवें नंबर पर कनाडा है। कनाडा की GDP 1.99 ट्रिलियन यूएस डॉलर है।

Credit: commons-wikimedia

​दसवें नंबर पर ब्राजील

इस लिस्ट में दसवें नंबर पर ब्राजील है। ब्राजील की GDP 1.61 ट्रिलियन यूएस डॉलर है।

Credit: commons-wikimedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कभी साइकिल से बेचते थे LIC की पॉलिसी, आज चेयरमैन से भी ज्यादा सैलरी

ऐसी और स्टोरीज देखें